लखनऊ: मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर नाबालिग बेटे ने की मां की हत्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 16 वर्ष के एक लड़के ने अपनी मां की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसकी मां ने उसे मोबाइल गेम खेलने से रोका था। पुलिस के अनुसार, लड़के ने दो दिन तक अपनी मां के शव को घर में ही छिपा कर रखा और शव से आ रही दुर्गंध को मिटाने के लिए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया। आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है।
आरोपी ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से की हत्या
पुलिस के अनुसार, आरोपी और उसकी मां के बीच रविवार सुबह मोबाइल गेम खेलने को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद लड़के ने गुस्से में आकर अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से अपनी मां के उपर गोली चला दी। गोली सीधा महिला के सिर में जाकर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मां को मारने के बाद लड़के ने उसके शव को एक कमरे में छुपा दिया और दो दिन तक अपनी बहन के साथ वहीं रहा।
जान से मारने की धमकी देकर बंद किया बहन का मुंह
आरोपी लड़के की नौ वर्षीय बहन ने पुलिस को बताया कि उसके भाई ने उसे भी धमकी दी थी कि अगर वो किसी को बताती है कि मां की मौत कैसे हुई है तो वो उसे भी जान से मार देगा। इस धमकी के कारण लड़के की बहन बहुत डरी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, लड़का मोबाइल पर गेम खेलने की लत का शिकार था, जिसके कारण आए दिन मां और बेटे में बहस होती रहती थी।
आरोपी ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर पिता को बरगलाया
बता दें कि लड़के के पिता घर पर नहीं रहते। वह भारतीय सेना में हैं और फिलहाल पश्चिम बंगाल में कार्यरत हैं। पुलिस के अनुसार, जब वह घर आए तो शुरुआत में लड़के ने एक मनगढंत कहानी बनाकर उन्हें गुमराह करने की कोशिश की। लड़के ने अपने पिता को बताया कि किसी काम से घर आए बिजली के एक मिस्त्री ने मां की गोली मारकर हत्या की है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूला अपना गुनाह
लखनऊ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि लड़के के फौजी पिता ने हूबहू वही कहानी पुलिस को बताई, लेकिन पुलिस को इस कहानी पर यकीन नहीं हुआ और जांच में यह कहानी फर्जी पाई गई। इसके बाद पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में लड़के ने अपनी मां की हत्या करने की बात कबूल कर ली।