कॉल ऑफ ड्यूटी: वॉरजोन मोबाइल जल्द होगा लॉन्च, सामने आए गेम के स्क्रीनशॉट्स
ऐक्टिविजन की ओर से जल्द एक नया मोबाइल गेमिंग टाइटल लॉन्च किया जाएगा, जिससे जुड़े संकेत लंबे वक्त से मिल रहे हैं। PC और गेम कंसोल पर लोकप्रिय कॉल ऑफ ड्यूटी: वॉरजोन का मोबाइल वर्जन जल्द लॉन्च हो सकता है। अब ट्विटर पर इस गेम के शुरुआती स्क्रीनशॉट्स एक ऐसे अकाउंट की ओर से शेयर किए गए हैं, जो पहले भी गेम से जुड़ा कंटेंट प्री-रिलीज कंटेंट शेयर करता रहा है।
लीक्ड स्क्रीनशॉट्स में दिखा गुलाग एरिया
ट्विटर यूजर CoD_Perseus की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में गेम की शुरुआती स्क्रीन दिख रही है। प्लेन से ड्रॉप किए जाने से पहले और गेम शुरू होने पर यूजर्स को दिखने वाला 'द गुलाग' एरिया इन स्क्रीनशॉट्स में दिखा है। इसके अलावा किल होने पर या पहली बार मैच में उतरने पर भी प्लेयर्स इसी क्षेत्र में दिखेंगे। ओरिजनल वेरडैन्स्क मैप के कुछ हिस्से भी इन लीक्स में सामने आए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
कॉल ऑफ ड्यूटी दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम्स में से एक है। इस गेम को 10 करोड़ से ज्यादा बार खेला गया है, जो आंकड़ा जर्मनी, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों की आबादी से भी ज्यादा है।
अभी अल्फा टेस्टिंग के लिए क्लोज है गेम
नया मोबाइल गेम अभी अल्फा टेस्टिंग के लिए क्लोज है और पब्लिशर की ओर से चुनिंदा प्लेयर्स को ही इसके लिए इनवाइट्स भेजे गए हैं। ऐक्टिविजन ने कहा, "प्रोजेक्ट ऑरोरा हमारे नए मोबाइल टाइटल का कोडनेम है, जिसके साथ हमारा मिशन दोस्तों, परिवारों और दुनिया भर के लोगों को एकसाथ लाना है। ग्लोबल कम्युनिटी में उन्हें फास्ट-पेस्ड, सटीक और हाई-क्वॉलिटी बैटल रॉयल ऐक्शन का अनुभव मिलेगा और उनके लिए गेमिंग का नया तरीका आएगा।"
अल्फा टेस्टिंग के बाद मिलेगा अर्ली ऐक्सेस
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने कहा है, "क्लोज्ड अल्फा साइज में लिमिटेड है और हम ट्यूनिंग, स्ट्रेस टेस्ट मैचेज के साथ बग्स की पहचान करने और उन्हें फिक्स करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा टेस्टर्स से मिलने वाले फीडबैक और इनसाइट्स के साथ सुधार किए जा रहे हैं।" वॉरजोन मोबाइल की अल्फा टेस्टिंग खत्म होने के बाद बीटा वर्जन और अर्ली ऐक्सेस ज्यादा प्लेयर्स के लिए रिलीज हो सकता है।
क्या होती है अल्फा टेस्टिंग?
अल्फा टेस्टिंग किसी भी ऐप, सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम की टेस्टिंग का पहला फेज होता है। इस दौरान प्रोग्राम क्रैश होने, उसके फीचर्स काम ना करने जैसी बड़ी दिक्कतें आ सकती हैं, जिन्हें फिक्स कर बीटा टेस्टिंग शुरू की जाती है।
मौजूदा कॉल ऑफ ड्यूटी से अलग होगा गेम
इन-गेम अनुभव की बात करें तो अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। हालांकि, नया बैटल रॉयल गेम मौजूदा COD मोबाइल के मुकाबले अलग होना चाहिए। नया कॉल ऑफ ड्यूटी वॉरजोन ऐक्टिविजन की ओनरशिप वाला स्टूडियो तैयार करेगा, जबकि मौजूदा गेम टेंसेंट से जुड़े चाइनीज डिवेलपर टिमी स्टूडियो ग्रुप ने डिजाइन किया है। कंपनी ने ढेरों इंटरनल स्टूडियोज से हायरिंग की है, जिनमें सॉलिड स्टेट स्टूडियोज, बीनॉक्स और डिजिटल लीजेंड्स जैसे नाम शामिल हैं।
60 लाख रुपये के इनाम जीतने का मौका
कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल की डिवेलपर ऐक्टिविजन और ई-स्पोर्ट्स कंपनी नॉडविन गेमिंग भारत में एक नया टूर्नामेंट लेकर आ रहे हैं। इस नए कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल टूर्नामेंट के लिए 60 लाख रुपये के प्राइज पूल की घोषणा की गई है। यह प्राइज पूल गेम के लिए अब तक आयोजित किए गए टूर्नामेंट्स में दी गई रकम में से सबसे ज्यादा है और इसके लिए रजिस्ट्रेशंस 5 जून को खत्म हो चुके हैं।