कम होती मोबाइल इंटरनेट डाटा की कीमतों के बीच लोगों में बढ़ा पोर्न देखने का शौक
क्या है खबर?
दुनिया में आई संचार क्रांति का सबसे व्यापक असर भारत में दिखाई दे रहा है। देश में बिजनेसमैन से लेकर रिक्शा चालक तक संचार क्रांति के रूप में मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। इसका कारण देश में लगातार कम होती मोबाइल और इंटरनेट डाटा की कीमतें हैं। हालांकि, अब कीमतें बढ़ रही हैं।
इंटरनेट डाटा की कम हुई कीमतों का प्रभाव यह सामने आया कि इससे लोगों में मोबाइल पर पोर्न देखने का शौक बढ़ गया है।
आंकड़े
देश में ऐसे बढ़ रहा है इंटरनेट डाटा का उपयोग
इकोनाॅमिक सर्वे की रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो देश में इंटरनेट का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। गत चार साल में देश में इंटरनेट का उपयोग 56 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
साल 2015 में देश में 828 करोड़ GB डाटा उपयोग किया गया था, वहीं 2019 में यह आंकड़ा 54,917 करोड़ GB पर पहुंच गया है।
इससे जाहिर है कि लोग आपसी बोलचाल को छोड़कर मोबाइल व लैपटॉप पर इंटरनेट में व्यस्त हो रहे हैं।
सस्ती दर
चार साल में 99 फीसदी कम हुई इंटरनेट डाटा की कीमत
देश में बढ़ते इंटरनेट के उपयोग के पीछे बड़ा कारण है लगातार घटती इंटरनेट डाटा की कीमत।
रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में भारत में 12 रुपये प्रति GB के हिसाब से डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कारण भारत दुनिया में सबसे सस्ता डाटा उपलब्ध कराने वाला देश भी है।
इसके उलट 2015 में देश में प्रति GB डाटा की कीमत 269 रुपये तक थी, लेकिन संचार क्रांति ने इस दर को 99% कम कर दिया है।
पोर्न का शौक
सस्ते डाटा से देश में बढ़ रहा पोर्न देखने का शौक
देश में सस्ता इंटरनेट मिलने से लोगों में पोर्न फिल्म देखने का शौक बढ़ गया है।
दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली एक पोर्न वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 89% लोग मोबाइल फोन और 9% कंप्यूटर पर पोर्न सर्च करते हैं। मोबाइल सर्च अन्य देशों की तुलना में 12% ज्यादा है।
वेबसाइट पर एक बार विजिट करने पर 2017 में औसतन 8.20 मिनट, 2018 में 8.23 मिनट तो वहीं 2019 में 9.51 मिनट पोर्न फिल्में देखी गई।
औसत उम्र
देश में पोर्न देखने वालों की औसत उम्र है 30 साल
वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार देश में पोर्न फिल्म देखने वालों की औसत उम्र 30 साल है। इनमें 18 से 24 साल के बीच के 31% युवा शामिल हैं।
देश में युवतियां भी पोर्न देखने में पीछे नहीं है। रिपोर्ट की माने तो देश में पोर्न देखने वालों में से 67% पुरुष और 33% महिलाएं हैं।
देश में पोर्न देखने वाले पुरुषों की संख्या विश्व के अन्य देशों से 3% अधिक है।
डाटा
90 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स महीने में एक बार सर्च करते हैं पोर्न
गूगल ट्रेंड्स की 2019 की रिपोर्ट की अनुसार भारत में इंटरनेट का उपयोग करने वाले कुल यूजर्स में से 90 प्रतिशत यूजर्स महीने में एक बार आवश्यक रूप से पोर्न सर्च करते हैं।
पूरा डाटा
अन्य वेबसाइट का डाटा सामने आने पर आ सकती है चौंकाने वाली स्थिति
पोर्न फिल्मे देखने को लेकर यहां सिर्फ एक ही वेबसाइट के आंकड़े दिए गए है, जबकि इंटरनेट पर पोर्न परोसने वाले 150 करोड़ वेब पेज मौजूद हैं।
यदि उनका भी डाटा निकाला जाए तो और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। इनमें 28 करोड़ वीडियो लिंक भी हैं।
पिछले साल की रिपोर्ट के अनुसार पोर्न वेबसाइटों पर दुनिया के 20 देशों से 80% ट्रैफिक आता है और उनमें भारत का तीसरा स्थान है।
जानकारी
सरकार के प्रतिबंधों का भी दिखा असर
पोर्न वेबसाइटों पर सरकार की ओर से प्रतिबंधों के कारण एक बड़ी पोर्न वेबसाइट के ट्रैफिक के मामले में भारत इस साल तीसरे पायदान से फिसलकर 15वें स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि, मोबाइल सर्च और पोर्न देखने के समय में बढ़ोतरी हुई है।