बिहार बोर्ड परीक्षा 2020: 12वीं में मिले नंबरों से हैं असंतुष्ट तो भरें स्क्रूटिनी फॉर्म
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 24 मार्च को 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया था। परीक्षा में प्राप्त नंबरों से असंतुष्ट छात्रों के लिए बोर्ड ने अब स्क्रूटिनी फॉर्म आमंत्रित किए हैं। अगर आपको लगता है कि परीक्षा में आपके कम नंबर आए हैं तो आप स्क्रूटिनी फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इससे संबंधित जानकारी देने के लिए बोर्ड ने बुधवार को आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है।
इस तिथि तक भर सकते हैं फॉर्म
स्क्रूटिनी फॉर्म के लिए ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म 8 मई से भरे जाएंगे और इनकी आखिरी तारीख 25 मई है। ये फॉर्म सिर्फ 12वीं वाले छात्रों के लिए हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से 10वीं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा नहीं हो पाया है। जिस कारण 10वीं का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है। 10वीं रिजल्ट के लिए अभी छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
देनी होगी इतनी फीस
बता दें कि स्क्रूटिनी फॉर्म भरने पर बोर्ड के द्वारा आपकी कॉपियों की दोबारा जांच की जाती है। छात्र एक या सभी विषयों के लिए स्क्रूटिनी फॉर्म भर सकते हैं। स्क्रूटिनी फॉर्म भरने के लिए छात्रों को प्रति विषय 70 रुपय आवेदन फीस देनी होगी। 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 03-13 फरवरी, 2020 के बीच हुआ था। परीक्षाओं के लिए 12 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से नौ लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की है।
ऐसा रहा रिजल्ट
इस साल बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 80.44 प्रतिशत छात्र पास हुए। साइंस में नेहा कुमारी ने 95.2% नंबर के साथ टॉप किया और 79.52% लड़कियां और 76.5% लड़के पास हुए हैं। कॉमर्स में कौसर फातमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने 95.2% नंबर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं आर्ट्स में साक्षी कुमारी ने 94.80% नंबर से टॉप किया है। साथ ही कुल 83.06% लड़कियों और 79.04% लड़कों ने परीक्षा पास की है।
ऐसे भरें स्क्रूटिनी फॉर्म
स्क्रूटिनी फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर Apply for Scrutiny के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें अपना रोल कोड, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा। सबमिट करने के बाद आपको स्क्रूटिनी आवेदन संख्या अलॉट की जाएगी। अब स्क्रूटिनी आवेदन संख्या और रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन कर विषय का चयन करें। फिर फीस जमा करें।