लोकसभा चुनाव से पहले 'महागठबंधन' की तैयारी, 19 विपक्षी पार्टियों की बैठक आज
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले गैर-भाजपा पार्टियां एकजुट होने के प्रयास में हैं। इसी प्रयास के तहत आज विपक्षी पार्टियों की बैठक होने वाली है। यह बैठक पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने और संसद के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले हो रही है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने और शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
ये नेता होंगे बैठक में शामिल
TDP मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू इस बैठक का समन्वय कर रहे हैं। इसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी, NCP मुखिया शरद पवार, TMC प्रमुख ममता बनर्जी, NC के फारूक अब्दुला, CPI के सीताराम येचुरी, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, DMK अध्यक्ष स्टालिन, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, LJD नेता शरद यादव और SP की तरफ से रामगोपाल यादव समेत 19 पार्टियों के नेता शामिल होंगे। इनके अलावा पंजाब, केरल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे।
शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक
मंगलवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इन बैठकों में शीतकालीन सत्र के दौरान आने वाले बिल और मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
मायावती और पटनायक के पहुंचने पर संशय
बैठक से पहले ही विपक्ष की एकता को झटका लगता दिख रहा है। खबरों के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती और बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक इस बैठक से दूर रह सकते हैं। हालांकि, BSP की तरफ से सतीश चंद्र मिश्र इस बैठक में शामिल होंगे। वहीं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि विपक्ष को नरेंद्र मोदी सरकार को हटाने के बारे में सोचने से पहले प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार घोषित करना चाहिए।
भाजपा भी तैयार करेगी रणनीति
शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा भी अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई है। आज दोपहर 3 बजे भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। इसके बाद 4 बजे NDA नेताओं की बैठक होगी। हालांकि, इस बैठक में RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाह शामिल नहीं होंगे। माना जा रहा है कि वह इस बैठक से पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें, कुशवाहा पिछले काफी समय से NDA से नाराज चल रहे हैं।