साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन हुए कोरोना संक्रमित, फैंस से की ये अपील
देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। आए दिन एक नया कलाकार कोरोना का शिकार हो रहा है। अब साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। इसके बाद प्रशंसकों को उनकी चिंता सताने लगी है। आइए जानते हैं अल्लू अर्जुन ने अपने पोस्ट में क्या कुछ लिखा।
मेरी चिंता ना करें, मैं बिल्कुल ठीक हूं- अल्लू अर्जुन
अल्लू ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सभी को हेलो, मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और सभी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में आए हुए लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट करवा लें।' उन्होंने लिखा, 'घर पर रहें, सुरक्षित रहें और जब भी आपको मौका मिले, वैक्सीन लगवा लें। मैं अपने फैंस से गुजारिश करता हूं कि मेरी चिंता ना करें क्योंकि मैं बिल्कुल ठीक हूं।'
यहां देखिए अल्लू का पोस्ट
फिल्म 'पुष्पा' में नजर आने वाले हैं अल्लू अर्जुन
काम के मोर्चे पर बात करें तो अल्लू जल्द ही फिल्म 'पुष्पा' में नजर आएंगे। हाल ही में उनकी इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म आंध्र की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी और इसके लिए चल रही सांठगांठ की कहानी को पेश करती है, जो सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में पहली बार अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। यह फिल्म 13 अगस्त को रिलीज होगी।
'सीटी मार' को लेकर सुर्खियों में हैं अल्लू
इन दिनों अल्लू अपने गाने 'सीटी मार' को लेकर चर्चा में हैं। इस गाने का हिंदी रीमेक सलमान खान की फिल्म 'राधे 'में है। सलमान ने हाल ही में 'सीटी मार' गाने का लिंक ट्विंटर पर शेयर कर लिखा, 'अल्लू अर्जुन 'सीटी मार' के लिए शुक्रिया। आपने इस गाने में कमाल का प्रदर्शन किया है।' उन्होंने लिखा, 'आपका डांस, स्टाइल और सादगी हर चीज लाजवाब है। ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। आपके परिवार को ढेर सारा प्यार। लव यू भाई।'
यहां देखिए सलमान का पोस्ट
जानिए देश में कैसे हैं कोरोना के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,60,960 नए मामले सामने आए और 3,293 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,97,267 हो गई है और 2,01,187 लोगों को इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है। महाराष्ट्र में अब तक 44,10,085 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 66,179 लोगों की मौत हुई है।