लिक्विड आईलाइनर लगाते समय अपनाएं ये टिप्स, खूबसूरत लगेंगी आंखें
अगर लिक्विड आईलाइनर लगाते समय छोटी सी भी गलती हो जाए तो इससे आंखों का पूरा मेकअप खराब हो जाता है और फिर से मेकअप करना पड़ता है। इससे महिलाओं का काफी समय यूं ही बर्बाद हो जाता है। हालांकि अगर आप यह चाहती हैं कि आपके साथ यह समस्या न हो और लिक्विड आईलाइनर लगाने के बाद आपकी आंखें खूबसूरत लगे तो चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप ऐसा कर सकती हैं।
सही टूल का करें इस्तेमाल
मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ-साथ उन्हें अप्लाई करने वाली चीजों पर भी खास ध्यान देना बेहद जरूरी है। लिक्विड आईलाइनर की बात करें तो इसके लिए आप एक फाइन टिप वाले ब्रश का चयन कर सकती हैं क्योंकि इससे आप अपनी आईलिड पर लिक्विड आईलाइनर से एक पतली और सीधी लाइन बना सकती हैं। यकीन मानिए इससे आप बड़ी आसानी से अपनी आंखों को लिक्विड आईलाइनर से खूबसूरत बना सकती हैं।
लिक्विड आईलाइनर लगाते समय पलकों को न खींचें
अगर आप यह चाहती हैं कि लिक्विड आईलाइनर आपकी आईलिड पर सही ढंग से लगे तो बेहतर होगा कि आप आईलाइनर लगाते समय पलकों को न खींचे क्योंकि जब आप आईलाइनर लगाने के लिए अपनी स्किन को खींचते हैं तो वह वापस बाउंस होकर उसी आकर में आ जाती है। इससे आईलाइनर आंखों के ऊपर इकट्ठा होकर खराब हो जाता है। इसलिए आईलाइनर लगाते समय आंखों को थोड़ा खुला और रिलैक्स रखें।
जल्दबाजी में न लगाएं लिक्विड आईलाइनर
जल्दबाजी में आईलाइनर लगाने से वो आंखों पर फैल सकता है इसलिए बेहतर होगा कि आप सही से आईलाइनर के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखें। उदाहरण के लिए आईलिड पर आईलाइनर लगाने के बाद तुंरत आंखें न खोलें बल्कि अपनी आंखों को पांच मिनट तक बंद ही रखें ताकि आईलाइनर न फेलें। इसी के साथ यह भी देख लें कि आईलिड पर आईलाइनर सही तरह से लगा है या नहीं।
आंखों के आकार के हिसाब से लगाएं लिक्विड आईलाइनर
आजकल क्लासिक कैट आईलाइनर काफी चलन में है, लेकिन यह जरूरी नहीं की यह आपकी आंखों पर भी अच्छा लगे। इसलिए आपको यह समझना होगा कि आंखें गोल, हूडेड, मोनोलिड और ऑलमोंड जैसे अलग-अलग आकार की होती है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि आपकी आंखों के आकार से हिसाब से किस तरह की आईलाइनर शेप बेहतर रहेगी, फिर उसी के मुताबिक अपनी आईलिड पर लगाना सुनिश्चित करें।