जल्द तैलीय त्वचा से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो अपनाएँ घर पर बने ये फेसपैक
गर्मियों में त्वचा संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें से सनबर्न, मुहाँसे और दाग-धब्बे आम हैं। जिन लोगों की त्वचा तैलीय होती हैं, उन्हें इन समस्याओं का ज़्यादा सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए कई लोग महँगे उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कोई फ़ायदा नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी तैलीय त्वचा की समस्या दूर हो जाएगी।
सेब और शहद का फेसपैक
यह बात सभी लोग जानते हैं कि सेब स्वास्थ्य के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है। इसके साथ ही सेब के इस्तेमाल से अपनी ख़ूबसूरती को भी बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए सेब के गूदे में तीन चम्मच शहद मिलाएँ और उसे चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट ऐसे ही छोड़ने के बाद उसे पानी से धो लें। शहद चेहरे के एक्स्ट्रा तेल को सोख लेता है और ब्लैक हेड्स एवं व्हाइट हेड जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है।
ओटमील और एलोवेरा फेसपैक
एलोवेरा त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो मुहाँसे, टैनिंग और इंफ़ेक्शन से त्वचा को बचाते हैं। तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए ओटमील पाउडर को एलोवेरा जेल में अच्छी तरह मिलाए और चेहरे पर मसाज करें। 4-5 मिनट मसाज करने के बाद सूखने दें और धो लें। इससे चेहरे की अंदर से सफ़ाई होती है। इससे डेड स्किन के साथ ब्लैक और व्हाइट हेड्स से भी मुक्ति मिलती है।
केला और शहद का फेसपैक
केला, वजन कम करने और बढ़ाने दोनों के लिए बेहतर माना जाता है, लेकिन इसके इस्तेमाल से तैलीय त्वचा से भी बचा जा सकता है। इसके लिए आधा पके हुए केले को मैश करके उसमें एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएँ। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें। बाद में गर्म तौलिए या पानी से साफ़ कर लें। इस उपाय से आपकी तैलीय त्वचा की समस्या दूर हो जाएगी और टैनिंग से भी छुटकारा मिलेगा।
अंडे का फेसपैक
अंडा त्वचा के लिए भी फ़ायदेमंद होता है। चेहरे पर अंडा लगाने से त्वचा में कसाव आता है। इसके अलावा यह चेहरे के एक्स्ट्रा तेल को सोखने का भी काम करता है। सबसे पहले अंडे को तोड़कर उसके सफ़ेद और पीले वाले हिस्से को अलग-अलग कर लें। अब रुई की मदद से पीले वाले हिस्से को चेहरे पर लगाएँ। 10 मिनट ऐसे ही रखने के बाद साफ़ पानी से धो लें। इस फेसपैक से त्वचा चमकदार भी बनती है।