रचनात्मक सोच को बेहतर बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, जल्द दिखेगा असर
जब कोई व्यक्ति थोड़ा रचनात्मक (Creative) तरीके से सोचता है तो वह चीजों और परिस्थितियों को थोड़ा अलग तरीके से समझने लगता है। साफ शब्दों में कहा जाए तो रचनात्मक सोच प्रोफेशन से लेकर निजी जिंदगी में कई छोटे-बड़े निर्णयों को समझदारी से लेने में मदद करती है। अब सवाल यह उठता है कि रचनात्मक सोच को किस तरह बेहतर बनाया जाए। चलिए आपको इसी से संबंधित कुछ टिप्स बताते हैं।
सुविधाजनक क्षेत्र से निकलें बाहर
कई लोगों की यह आदत होती है कि वे निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में हमेशा सुविधाजनक स्थिति में रहना पसंद करते हैं। लेकिन जब आप ऐसा करते हैं तो आपके दिमाग को कुछ नया करने और जानने का मौका नहीं मिलता। इसलिए अगर आप अपनी रचनात्मक सोच को बेहतर बनाना चाहते हैं तो अपने सुविधाजनक क्षेत्र से बाहर निकलें। बेहतर होगा अगर आप उन किताबों या मैगजीन आदि को पढ़ें जो आमतौर पर आप नहीं पढ़ते हैं।
लिखने की आदत डालें
सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन यह एक मजेदार एक्सरसाइज की तरह है। इसके लिए बस एक कॉपी लें और लिखना शुरू कर दें। जरूरी नहीं है कि आप हेडलाइन, टॉपिक या सबहेडिंग आदि लिखें और बस लिखते जाएं। ऐसा करके आप पाएंगे कि आपका दिमाग खुद-ब-खुद आगे की लाइनें आपको बताता चलेगा और इससे आपकी रचनात्मक सोच को बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं, अगर आप रोजाना ऐसा करेंगे तो आपका मन काफी हल्का रहेगा।
खाने में करें बदलाव
ऐसे कई अध्ययन हैं जो यह बताते हैं कि खान-पान केवल सेहत को नहीं, बल्कि सोचने की क्षमता को भी प्रभावित करता है। इसलिए अगर आप रचनात्मक तरीके से सोचना चाहते हैं तो अपने खाने में भी बदलाव करें। बेहतर होगा अगर आप अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को अधिक से अधिक मात्रा में शामिल करें क्योंकि इनसे दिमाग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे रचनात्मक सोच को भी बढ़ावा मिलता है।
हट कर सोचने की कोशिश करें
यह एक आसान और प्रभावी तरीका है। इसके लिए जब भी आप किसी चीज को बेकार समझें या फिर उसे बाहर फेंकने के बारे में सोचें तो पहले उसके बारे में एक अलग तरीके से सोचने की कोशिश करें। उदाहरण के लिए अपने मन में यह सोचें कि आप इस चीज को और किस-किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको जवाब न मिले तो इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा भी ले सकते हैं।