आसानी से कान की सफाई करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
कान में मैल कई समस्याओं को जन्म दे सकता है और इसलिए यह बेहद जरूरी है कि समय-समय पर कानों की सफाई होती रहे ताकि इनमें मैल न इकठ्ठा हो पाए। जरूरी नहीं कि हर बार न की सफाई के लिए आप डॉक्टर के पास ही जाएं और आप चाहें तो आप खुद भी कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आसानी से कान साफ कर सकते हैं। आइए ऐसे ही नुस्खों के बारे में जानते हैं।
नमक के पानी से होगा फायदा
यह एक बेहद ही अच्छा ईयर वैक्स रिमूवल सॉल्यूशन है। यह कान के अंदर जमे मैल को नरम करता है जिससे इसे साफ करना आसान हो जाता है। इसके लिए आधा कप गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक डालकर उन्हें अच्छे से मिलाएं। फिर इस मिश्रण को एक कॉटन बॉल की मदद से कान में डालें। इसके बाद तीन-पांच मिनट तक इंतजार करें और फिर सिर को विपरीत दिशा में झुकाएं ताकि पानी के साथ-साथ मैल भी बाहर निकल जाए।
जैतून का तेल करें इस्तेमाल
जैतून का तेल कान के परदों को सुरक्षा देने के साथ-साथ कानों को संक्रमण से भी बचाता है। इसके अलावा ये कानों के मैल को नरम करने में भी मदद करता है और इससे मैल आसानी से बाहर निकल जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले जैतून के तेल को थोड़ा गर्म करें और एक ड्रॉपर का इस्तेमाल करके कान में तीन-चार बूंदें डालें। 10 मिनट बाद अपने सिर को विपरीत दिशा में झुकाएं और मैल निकाल लें।
प्याज का रस भी दिखाएगा अपना कमाल
यह भी कान की सफाई करने का बेहद आसान तरीका है। इसके लिए सबसे पहले प्याज को हल्की भाप में पकाकर उसका रस निकाल लें। आप चाहें तो इसके लिए ब्लेंडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके बाद प्याज के रस को हल्का गुनगुना करके किसी ड्रॉपर या कॉटन की सहायता से अपने दोनों कानों में डाल लें। अब सिर को विपरीत दिशा में झुकाएं ताकि कानों का मैल तुरंत बाहर निकल जाए।
लहसुन और नारियल के तेल भी है फायदेमंद
इसके लिए सबसे पहले एक पैन में तीन चम्मच नारियल का तेल डालकर उसे गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। फिर लहसुन की तीन-चार कलियों कोछीलकर और थोड़ा-सा कुचलकर इसमें डाल दें। पांच मिनट बाद गैस बंद कर दें। इसके बाद इस गुनगुने तेल की कुछ बूंदें कान में डालकर रूई से कान को बंद कर लें। थोड़ी देर बाद रुई को कान से हटाकर सिर को विपरीत दिशा में घुमा लें ताकि मैल निकल जाए।