बिजनेस मीटिंग के लिए तैयार होते समय अपनाएं ये टिप्स, बढ़ जाएगा आत्मविश्वास
जब कभी आपकी कोई बिजनेस मीटिंग हो तो आपको अपनी ड्रेसिंग सेंस पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि इससे न सिर्फ आपको अच्छा लगेगा बल्कि यह आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा। इतना ही नहीं, इससे आपको मीटिंग के स्टाफ का ध्यान अपनी बात पर आकर्षित करने में भी मदद करेगा। आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपका ड्रेसिंग सेंस अपनी बिजनेस मीटिंग के लिए बेहतर हो सकता है।
महिलाएं इन बातों का रखें विशेष ध्यान
1) मीटिंग के लिए कोई ऐसा आउटफिट पहनें जो बहुत छोटा और ज्यादा कट वाला न हो क्योंकि इस तरह के आउटफिट को पहनकर आपको असहज महसूस हो सकता है। 2) इसके अलावा रिंग्स, बैंगल्स, लॉन्ग ईयररिंग्स जैसे बहुत अधिक एसेसरीज पहनने से भी बचें, क्योंकि ये चीजें आपकी मीटिंग के दौरान आपके काम को प्रभावित कर सकती हैं। 3) हाई हिल्स पहनने से भी बचें क्योंकि इससे आपको पैरों संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पुरूष इन बातों का रखें खास ख्याल
1) अगर आप अपनी बिजनेस मीटिंग के लिए एक फॉर्मल सूट का चयन करते हैं तो इसके लिए एक रंग की जैकेट और पैंट चुनें, जबकि कमीज का रंग हल्का रखें। साथ ही अच्छी तरह से पॉलिश जूते और साफ मोजे पहनें। 2) अपने जूते के लिए सदाबहार काले या भूरे रंग का चयन करें। 3) इसके अलावा मीटिंग से पहले एक अच्छा हेयर कट लें और अपनी दाढ़ी को थोड़ा ट्रिम कर लें।
अगर हो कोई उलझन तो इस तरह के आउटफिट कॉम्बिनेशन आएंगे काम
महिलाओं के लिए: काले रंग की हाई वेस्टेड पैंट के साथ सफेद रंग की शर्ट का चयन करें। इसी के साथ हेयरस्टाइल के तौर पर बन या फिर पोनीटेल का चयन करें और एसेसरीज के लिए छोटे-छोटे स्टड्स और रिस्ट वॉच को कैरी करें। वहीं, फुटवियर के तौर पर थोड़ी हील्स वाली बैली का चुनाव करें। पुरुषों के लिए: एक फॉर्मल सूट के साथ काले रंग के फॉर्मल जूतों का चयन करें और एसेसरीज के तौर पर रिस्ट वॉच पहनें।
इन बातों पर भी दें विशेष ध्यान
1) अपने मेकअप को कम से कम और ज्यादातर नैचुरल लुक रखें। 2) किसी ऐसे डिओ का चयन करें, जिसकी सुगंध हल्की हो। 3) अगर आप चाहते हैं कि आपके आउटफिट से आपको एक अच्छा फॉर्मल लुक मिले तो इसके लिए ओवर चीजों को कैरी न करें, फिर चाहें वो मेकअप हो या एसेसरीज। 4) इन सबके अलावा अपने व्यवहार और हाव-भाव पर भी खास ध्यान रखें, ताकि आपका इंप्रेशन अच्छा पड़े।