कपड़े धोते समय अपनाएं ये टिप्स, आसानी से धुलेंगे और निकलेंगे जिद्दी दाग
क्या है खबर?
बहुत से लोगों को कपड़े धोने का काम घर के सभी कामों के मुकाबल बेहद मुश्किल भरा लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपड़ों को धोते समय अगर कुछ खास टिप्स अपनाई जाएं तो यह काम बहुत ही आसानी से हो सकता है।
आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके इस काम को थोड़ा और आसान करने में मदद कर सकती हैं। चलिए फिर जानते हैं।
#1
गहरे रंगों के लिए नमक का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने गहरे रंग के कपड़ों को फेड होने से बचाना चाहते हैं तो इस काम नमक आपकी काफी मदद कर सकता है।
उदाहरण के लिए अगर आपको अपने कपड़ों का रंग बरकरार रखना है तो आप अपने सामान्य डिटर्जेंट पाउडर के साथ एक छोटा चम्मच नमक भी मशीन के पानी में मिला दें। ध्यान रखें कि सिर्फ एक छोटा चम्मच नमक ही काफी होगा इससे ज्यादा न डालें।
ऐसा करने से कपड़ों का रंग नहीं जाएगा।
#2
हेयर स्प्रे या हैंड सेनेटाइजर के इस्तेमाल से कपड़ों से हटाएं इंक का दाग
कपड़ों से इंक का दाग हटाने के लिए अल्कोहल युक्त चीजों का इस्तेमाल करना एक बेहतर विचार हो सकता है।
उदाहरण के लिए अगर आपके किसी कपड़े पर इंक का दाग लग गया है तो उसे हल्का करने के लिए हेयर स्प्रे या हैंड सेनेटाइजर दोनों ही सही विकल्प साबित हो सकते हैं।
ध्यान ये रखें कि सिर्फ दाग वाली जगह ही इसे लगाएं और 10 मिनट बाद हटा दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से धोकर मशीन में डालें।
#3
कपड़ों को आसानी से सुखाने का तरीका
बहुत बार वॉशिंग मशीन में कपड़ों को सुखाने के बाद भी नम और ठंडे मौसम के कारण अगर कपड़े सूख नहीं पा रहे हैं तो ऐसे में आप वॉशिंग मशीन की ड्रायर प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं।
इससे पहले कि आप अपने ड्रायर में गीले कपड़े डालें आप नीचे एक सूखा तौलिया रख दें। टॉवल रूएंदार होना चाहिए और उसे सबसे नीचे रखा होना चाहिए।
ऐसा करने के बाद कपड़ों को हवा या धूप के जरिए सुखाएं।
#4
वॉशिंग मशीन को हमेशा रखें साफ
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आपकी वॉशिंग मशीन साफ होगी तभी तो उसमें कपड़ों की सफाई अच्छे से होगी।
इसके लिए सबसे पहले एक कटोरे में दो कप पानी लें, फिर उसमें एक कप सफेद सिरका मिलाकर वॉशर में डालें और फिर मशीन को चलाएं। इसके बाद इसे एक घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें।
बाद में टूथब्रश की मदद से वॉशर को साफ करें। इससे जितनी भी गंदगी होगी वो साफ हो जाएगी।