घर में सूरज की रोशनी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके, बना रहेगा गर्म
नेचुरल लाइट यानी सूरज की रोशनी बहुत बेहतर मानी जाती है क्योंकि इससे शरीर में विटामिन डी बढ़ने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इसी कारण कमरे में सूर्य की रोशनी आना बेहद जरूरी माना जाता है, हालांकि कई बार तरह-तरह के कारणों से ये रुक जाती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने घर में सूरज की रोशनी की मात्रा बढ़ाकर घर को गर्म रख सकते हैं।
रोशनदान लगवाएं
अगर आप चाहते हैं कि सूरज की रोशनी अच्छे से आपके घर के अंदर आए तो इसके लिए रोशनदान लगवाना बहुत जरूरी है। अपने घर में नेचुरल लाइट को बढ़ाने का यह बेहतरीन तरीका है। आप चाहें तो अपने बेडरूम या लिविंग रूम में रोशनदान लगवा सकते हैं। रोशनदान को अक्सर छत के ठीक नीचे लगवाया जाता है और इससे सूर्य की रोशनी सीधे आपके कमरे में प्रवेश करती है।
दीवारों का रंग रखें हल्का
बहुत से लोग अपने घर की दीवारों का रंग सफेद रखना पसंद करते है क्योंकि इससे घर में अधिक रोशनी आती है और इसके अच्छे से रिफ्लेक्ट होने से कमरा चमकता भी है। इसलिए अगर आप अपने घर की दीवारों को पेंट करवाना चाहते हैं तो हमेशा हल्के रंगों जैसे कि सफेद, पीला, हल्का गुलाबी आदि को चुनें। इससे घर की दीवारें न सिर्फ सुंदर दिखेंगी बल्कि नेचुरल लाइट भी बढ़ेगी।
ऐसी हो घर की खिड़कियां
अगर आप घर में सूरज की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपने लिविंग रूम या फिर बेडरूम में फ्रेंच खिड़कियां लगवा सकते हैं। इन खिड़कियों को आप फर्श से लेकर ऊपर तक कहीं भी लगवा सकते हैं और इनसे नेचुरल लाइट आपके घर में आसानी से आएगी। फ्रेंच खिड़कियां न सिर्फ दिखने में अच्छी लगती हैं, बल्कि इनके जरिए घर के बाहर खूबसूरत नजारों का भी आनंद ले सकते हैं।
दीवारों पर लगवाएं मिरर
अपने घर की दीवारों के खाली स्थानों का इस्तेमाल करके आप दीवारों पर ऊंची लंबाई वाले मिरर लगवा सकते हैं। यह न सिर्फ सूरज की रोशनी को घर में रिफ्लेक्ट करेंगे, बल्कि इसे पूरे घर में बिखेरेंगे भी। अगर आप मिरर लगवाना नहीं चाहते हैं तो रिफ्लेक्टिव टाइल्स लगवाना भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। ऐसी टाइल्स से नेचुरल लाइट रिफ्लेक्ट होती है और आपका घर गर्म बना रहता है।