इन कारणों से ज्यादा भौंकते हैं कुत्ते, जानिए उनको शांत करने के तरीके
भौंकना एकमात्र तरीका है जिसकी मदद से आपका कुत्ता आपसे कुछ कहने की कोशिश करता है, इसलिए अगर आपके पास एक कुत्ता है तो उसके भौंकने को नजरअंदाज करने की गलती न करें। विभिन्न कारणों से कुत्ता भौंककर अपने बात को आपके सामने रखता है जैसे किसी जरूरी बात पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए या क्रोध व्यक्त करने के लिए आदि। चलिए फिर कुत्ते के भौंकने के कारण और उन्हें शांत कराने के तरीके जानते हैं।
असुरक्षित महसूस करना
जब कभी भी कोई अजनबी व्यक्ति या कोई जानवर आपके कुत्ते के आस-पास आता है तो वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लग जाता है, जिस वजह से वह भौंकना शुरू कर देता है। इस स्थिति में जितना ज्यादा कोई अजनबी कुत्ते से पास आता है, उसकी भौंकने की आवाज तेज होती जाती है। ऐसे में उस अजनबी को अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों पर ही रोक दें।
डर भी हो सकता है एक कारण
कुत्ते किसी भी शोर या ऐसी वस्तु पर भी भौंक सकते हैं जो ध्यान आकर्षित करती है, क्योंकि हो सकता है कि इससे उसको डर की अनुभूति होती है। इस स्थिति में आपको अपने कुत्ते को शांत करने के लिए आपको पहले खुद शांत होकर उससे नरम लहजे में बात करनी चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान कुत्ते पर बिलकुल भी न चिल्लाएं, क्योंकि इससे आपके कुत्ते को जल्द शांत करने में मदद मिलेगी।
अकेलापन महसूस होना
जब कुत्तों को लंबे समय तक घर में अकेला छोड़ दिया जाता है तो वे अकेलेपन से दुखी होने के कारण ज्यादा भौंकना शुरू कर देते हैं से बाहर निकलते हैं। अपने कुत्ते को ऐसी किसी मुश्किल से बचाने के लिए जब कभी भी आप घर पर हों तो उसके साथ समय बिताने की कोशिश करें। इस समय को अपने कुत्ते के साथ बॉन्ड बनाने में इस्तेमाल करें। रोजाना एक समय तय करें ताकि आप उसके साथ खेल सकें।
अपनी ओर ध्यान आकर्षिक करना या क्रोध करना
कई बार कुत्ते के भौंकने का कारण आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का भी हो सकता है या फिर यह उसके क्रोध करने का भी तरीका हो सकता है। ऐसे में आप उनको गुस्सा करने की बजाए उनकी बॉडी लैंगवेज को समझने का प्रयास करें। जब आप उसकी बात को समझ जाएं तो इसके बाद आप अपने कुत्ते को कहीं बाहर घुमाने के लिए लेकर जाएं। इससे आपको भी अच्छा महसूस होगा।