LOADING...
धनतेरस पर चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं? ऐसे करें इसकी शुद्धता की जांच

धनतेरस पर चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं? ऐसे करें इसकी शुद्धता की जांच

लेखन अंजली
Oct 15, 2024
10:42 pm

क्या है खबर?

धनतेरस पर चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन त्योहारी सीजन में मिठाइयों से लेकर सोने-चांदी की चीजों में मिलावट होने की संभावना काफी होती है। इसका कारण है कि दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटी चांदी बेच देते हैं और लोग इस पर ध्यान भी नहीं देते हैं। आइए आज हम आपको चांदी की शुद्धता जांचने के तरीके बताते हैं, जिनके जरिए आप असली और नकली चांदी की चीजों का अंतर समझ सकते हैं।

#1

चांदी पर हॉलमार्क जरूर देंखे

भले ही आप ज्वेलर्स से चांदी का सिक्का खरीद रहे हो या चांदी का आभूषण, उसे खरीदते समय उस पर हॉलमार्क का निशान देखना न भूलें। इसके अलावा चांदी की शुद्धता पहचानने के लिए सामान पर बने अन्य संकेत भी देखें। इसमें सबसे पहले BIS का लोगों जरूर देखें। चांदी खरीदने से पहले ज्वेलर्स के साथ-साथ दुकान का इंडिटिफिकेशन नंबर या निशान की जांच भी जरूर कर लें। साथ ही चांदी खरीदते समय शुद्धता का ग्रेड या फाइनेंस जरूर देखें।

#2

चुंबक का उपयोग करें

चांदी में लोहे की मिलावट है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए चुंबक का उपयोग करें। जांच के लिए चुंबक को चांदी की चीज के करीब लाएं और देखें कि क्या यह चुंबक से मजबूती से चिपक रही है? अगर आपकी चांदी की चीज चुंबक से चिपक जाती है तो समझ जाइए कि यह असली नहीं है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो चांदी शुद्ध है।

#3

आइस क्यूब टेस्ट करें

चांदी की चीजों की शुद्धता का पता लगाने के लिए बर्फ का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह तरीका चांदी के सिक्कों और सपाट सतहों वाली चांदी की चीजों के टेस्ट के लिए बेहतरीन है। इसके लिए चांदी के सिक्के या गहनों पर बर्फ का टुकड़ा रखें और अगर यह जल्दी पिघलती है तो आपके पास जो चांदी की चीज है वह असली है। दरअसल, शुद्ध चांदी में थर्मल कंडक्टिविटी होती है, जो बर्फ को तुरंत पिघला देती है।

#4

ब्लीच टेस्ट भी है प्रभावी

आपके द्वारा खरीदी गई चांदी की चीज असली है या नकली, इसका पता लगाने के लिए ब्लीच का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए चांदी की वस्तु पर ब्लीच की एक बूंद डालें। ब्लीच से असली चांदी तुरंत काली हो जाएगी, जबकि नकली चांदी की धातु पर ब्लीच का कोई असर नहीं होता है। ब्लीच टेस्ट करते समय ध्यान रखें कि अपने गहने के एक छोटे हिस्से पर ही ब्लीच डालें, ताकि पूरा गहना खराब न हो।

#5

बायबैक पॉलिसी के बारे में पूछे

चांदी की चीज शुद्ध है या नहीं, इसके लिए ज्वेलर्स से चांदी खरीदते समय बायबैक पॉलिसी के बारे में पता करें। ज्वेलर्स कई बार महंगी कीमत पर सामान बेच देते हैं, लेकिन जब हम उसे बाजार में बेचने जाते हैं तो काफी ज्यादा बट्टा काटने के बाद सामान लेते हैं। इससे ग्राहकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए चांदी खरीदने से पहले ही इसके बारे में ज्वेलर्स से आराम से सब कुछ पता कर लें।