घर से ह्यूमिडिटी को दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, जरूर होगा फायदा
मानसून में जहां गर्मी से थोड़ी-बहुत राहत मिलती है, वहीं इस मौसम में ह्यूमिडिट काफी बढ़ जाती है और इसका घर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अधिक ह्यूमिडिटी के कारण न सिर्फ घर की दीवारों में सीलन आ जाती है, बल्कि फर्नीचर और खान-पान की चीजें भी खराब होने लगती हैं। आइए आज हम आपको 5 ऐसे असरदार तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर को ह्यूमिडिटी के प्रभाव से कुछ हद तक सुरक्षित रख सकते हैं।
घर में लगाएं एग्जॉस्ट फैन
घर की दीवारों में सीलन आने का सबसे बड़ा कारण ह्यूमिडिटी होती है और अगर एक कमरे को 24-48 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो उसमें ह्यूमिडिटी बैक्टीरिया बढ़ाने का कारण बन सकती है। इसके लिए एग्जॉस्ट फैन की मदद ली जा सकती है। आप एग्जॉस्ट फैन को अपनी रसोई और बाथरूम में लगा सकते है क्योंकि घर की इन जगहों पर सबसे ज्यादा नमी होती है। यहां जानिए एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के तरीके।
डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें
अगर आप मानसून के दौरान घर के अंदर नमी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो डीह्यूमिडिफायर आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इसका कारण है कि यह हवा में मौजूद नमी को दूर करने में मदद कर सकता है। अगर आपको या आपके परिवार में किसी को भी अस्थमा या एलर्जी है तो डीह्यूमिडिफायर इन समस्याओं के लक्षणों को दूर करके सांस लेने को आसान बनाने में मदद कर सकता है।
नमी सोखने वाले पौधे लगाएं
कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जो घर की हवा में मौजूद ह्यूमिडिटी को दूर करने में मदद कर सकते हैं, जैसे कि बोस्टन फर्न। यह पौधा न सिर्फ घर की ह्यूमिडिटी और ऊर्जा खपत को कम कर सकते हैं, बल्कि अधिक कार्बन डाइऑक्साइड को हटाकर और अधिक ऑक्सीजन छोड़कर पर्यावरण की मदद भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त घर में स्पाइडर प्लांट, पीस लिलीज प्लांट, स्नेक प्लांट और लकी बैम्बू प्लांट आदि पौधे भी लगाए जा सकते हैं।
लीकेज को ठीक करें
लीक होने वाले पाइप, नल और छत से भी घर में अतिरिक्त नमी आ सकती है, जिससे स्थिति और खराब हो सकती है। इसलिए अच्छा यही होगा कि टपकते पाइपों को ठीक करें और पानी जमा होने से रोकने के लिए खुले पाइपों पर इंसुलेटेड टेप लगाएं। इसके अलावा टपकती छतों पर वॉटरप्रूफिंग चीजों का इस्तेमाल करना न भूलें। इसी तरह बाथरूम के पाइप से जुड़ी इन गलतियों पर भी ध्यान दें ताकि समस्या और न बढ़े।
धूप करेगी मदद
बारिश के कारण हुई घर में सीलन से आप प्राकृतिक तौर पर भी छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए धूप एकमात्र ऐसा उपाय है, जिससे सीलन से बहुत जल्दी छुटकारा पाया जा सकता है। लाभ के लिए घर की खिड़की और दरवाजों को खुले रखें जिससे कि धूप घर के अंदर आसानी से आ सके। धूप की मदद से घर में सीलन के कारण आने वाली बदबू से भी छुटकारा पाया जा सकता है।