Page Loader
भारत का पहला निजी हिल स्टेशन 'लवासा' 1,814 करोड़ रुपये में बिका, जानें यहां की खूबियां
भारत के पहले निजी हिल स्टेशन के अधिग्रहण को मिली मंजूरी

भारत का पहला निजी हिल स्टेशन 'लवासा' 1,814 करोड़ रुपये में बिका, जानें यहां की खूबियां

लेखन गौसिया
Jul 22, 2023
04:46 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) ने महाराष्ट्र में स्थित भारत के पहले निजी हिल स्टेशन लवासा को डार्विन प्लेटफॉर्म इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DPIL) को बेचने की मंजूरी दे दी है। इसमें 8 सालों में 1,814 करोड़ रुपये के निवेश की योजना को मंजूरी मिली। इसमें कर्जदाताओं को 929 करोड़ रुपये और घर खरीदारों को पूरी तरह से निर्मित घरों को मुहैया कराने पर 438 करोड़ रुपये खर्च करना होगा। इनमें 837 घर खरीदारों के दावे स्वीकार भी कर लिए गए हैं।

राशि

निवेश में समाधान योजना राशि भी है शामिल

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, NCLT ने बताया कि बीते शुक्रवार को DPIL के 1,814 करोड़ रुपये के निवेश की समाधान योजना को मंजूरी दे दी गई है। इस राशि में 1,466.50 करोड़ रुपये की समाधान योजना राशि शामिल है, जिससे कॉरपोरेट कर्जदार को किश्तों में दिए गए धन के लिए भुगतान किया जाएगा। इस राशि का इस्तेमाल दिवाला और दिवालियापन संहिता (IBC) के तहत जरूरी भुगतान और विशिष्ट लेनदारों को भुगतान के लिए भी किया जाएगा।

बयान

DPIL के अध्यक्ष ने क्या कहा? 

दिवाला समाधान प्रक्रिया के समाधान पेशेवर को NCLT द्वारा अपनी योजना में कल्पना की गई आगे की प्रक्रिया के लिए समाधान आवेदक यानी DPIL को जरूरी दस्तावेज और परिसर देने के निर्देश दिए गए थे। इस बीच DPIL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय हरिनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "NCLT ने हमें देश में एक महत्वाकांक्षी और विश्व स्तरीय स्मार्ट सिटी विकसित करने का चुनौतीपूर्ण काम सौंपा है।"

जानकारी

इटली के पोर्टोफिनो से प्रेरित होकर बनाया गया था लवासा

पुणे से लगभग 60 किमी दूर मुलशी घाटी में स्थित लवासा को पहली बार 1990 के दशक में प्रस्तावित किया गया था और इसे इटली के पोर्टोफिनो के कॉटन कैंडी बंदरगाह से प्रेरित होकर एक पहाड़ी गंतव्य के रूप में प्रचारित किया गया था। यह भारत का पहला निजी तौर पर निर्मित और प्रबंधित शहर होगा। हालांकि, फंडिंग की कमी के कारण लवासा कॉर्पोरेशन को 2018 IBC के तहत शामिल किया गया।

लवासा

लवासा में घूमने के लिए मौजूद हैं कई जगहें

लवासा घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। यह वरसगांव झील के तट पर मौजूद है, इसलिए यहां कई जल गतिविधियों का आनंद लिया जा सकता है। इस हिल स्टेशन पर आप स्पीड बोट राइड और पैडल बोटिंग का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। आप यहां पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्रूज पर भी यादगार समय बिता सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर मौजूद दासवे व्यूपॉइंट, टेमघर बांध, घनगड किला और देवकुंड वॉटरफॉल भी घूम सकते हैं।