Page Loader
रोजहिप ऑयल से आपको मिल सकती है स्वस्थ त्वचा, जानिए इससे मिलने वाले फायदे 

रोजहिप ऑयल से आपको मिल सकती है स्वस्थ त्वचा, जानिए इससे मिलने वाले फायदे 

लेखन सयाली
May 18, 2024
06:46 pm

क्या है खबर?

गुलाब के फूल के फायदों से तो सभी वाकिफ होंगे, लेकिन इसके तेल में भी कई फायदे मौजूद होते हैं। जंगली गुलाब की झाड़ी के फल और बीजों से रोजहिप नामक तेल बनाया जाता है। इसे गुलाब की झाड़ी के चमकीले नारंगी फल को पीसकर बनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि रोजहिप ऑयल का औषधीय उपयोग प्राचीन मिस्र में सदियों से होता आया है। इसे त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल करने से आपको ये 5 लाभ मिलेंगे।

#1

त्वचा की सुरक्षा के लिए कारगर 

रोजहिप विटामिन-C से भरपूर होता है, जो इस तेल को आपकी त्वचा की सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। रोजहिप ऑयल में मौजूद विटामिन-C एक एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, जो आपकी त्वचा कोशिकाओं को क्षति और बीमारी से बचाता है। रोजहिप ऑयल सूरज की क्षति से निपटने के बाद आपकी त्वचा की मरम्मत में मदद करता है और धूप के कारण होने वाली टैनिंग जैसी परेशानियों से भी बचाता है।

#2

मुंहासों से मिलता है छुटकारा 

रोजहिप ऑयल त्वचा के बंद रोमछिद्रों के कारण होने वाले मुंहासों का इलाज करता है। इसमें ट्रांस रेटिनोइक एसिड होता है, जो शरीर में नई त्वचा कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है। जब त्वचा में अधिक मात्रा में नई कोशिकाएं उत्पादित हो जाती हैं तो रोमछिद्रों के बंद होने की संभावना कम हो जाती है। रोजहिप ऑयल में मौजूद रेटिनोइड्स आपकी त्वचा को चमकदार बनाने, ब्लैकहेड्स हटाने और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।

#3

एक्जिमा के इलाज में मददगार 

एक्जिमा एक ऐसी स्थिति है, जिसके दौरान त्वचा में सूजन, खुजली और लालपन होता है। रोजहिप ऑयल में फिनोल मौजूद होते हैं, जो एंटी-बैक्टीरियल गुणों वाले रसायन होते हैं। ये एक्जिमा जैसी त्वचा संबंधी स्तिथियों के इलाज में मदद करते हैं। रोजहिप ऑयल या क्रीम आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करके एक्जिमा के लक्षणों को कम कर सकता है। इसमें लिनोलिक एसिड भी होता है, जो मुंहासों और उनके दागों को कम करने में सहायता कर सकता है।

#4

चोट के निशान हो जाते हैं गायब 

एक शोध से पता चलता है कि रोजहिप ऑयल चोट आदि के निशानों को कम करने में मददगार साबित हो सकता है। इस शोध में कुछ लोगों की त्वचा की सर्जरी होने के बाद इस तेल से उनका इलाज किया गया। सभी लोगों को रोजहिप ऑयल के जरिए चोट व सर्जरी के निशानों को कम करने में मदद मिली। इसके अलावा आप इस तेल को लगाकर चेहरे समेत शरीर के सभी दाग-धब्बे भी कम कर सकते हैं।

जानकारी

स्ट्रेच मार्क से मिलता है छुटकारा  

रोजहिप ऑयल स्ट्रेच मार्क्स को हल्का करने के लिए सहायक साबित होता है। एक अध्ययन से पता चला कि जिन गर्भवती महिलाओं ने स्ट्रेच मार्क्स कम करने के लिए रोजहिप ऑयल के साथ विटामिन-E और अन्य तेलों को मिलाया, उन्हें काफी हद तक मदद मिली।