Page Loader
कई औषधीय गुणों का खजाना है चंदन, जानिये इसके फायदे

कई औषधीय गुणों का खजाना है चंदन, जानिये इसके फायदे

लेखन अंजली
Jul 26, 2020
06:00 pm

क्या है खबर?

आपने धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान तिलक लगाने के लिए चंदन का इस्तेमाल जरूर किया होगा। इसके अलावा इसके औषधीय गुणों की वजह से त्वचा के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि इन दो कार्यों के अलावा अन्य कई चीजों के लिए भी चंदन का उपयोग किया जा सकता है। आज हम आपको चंदन के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपने शायद ही सुना हो। चलिए फिर इन फायदों के बारे में जानते हैं।

#1

एंटीऑक्सीडेंट गुण का अच्छा स्त्रोत है चंदन

चंदन को एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्त्रोत पाया जाता है, जो शरीर की कोशिकाओं को मुक्त कणों से दूर रखते हैं। मुक्त कणों की वजह से स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है और इससे हृदय रोग, कैंसर और अन्य कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। ऐसे में एंटीऑक्सीडेंट इनसे होने वाले नुकसान से बचाव और इन्हें कम करने में सहायक हो सकता है।

#2

कैंसर से कुछ हद तक बचाव कर सकता है चंदन

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से कुछ हद तक बचाव करने में भी चंदन का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है क्योंकि इसमें एंटीकैंसर और कीमोप्रिवेंटिव गुण के साथ-साथ नॉन टॉक्सिक गुण भी पाए जाते हैं। इसलिए यह कैंसर से बचाव में थोड़ी बहुत मदद कर सकता है। लेकिन यह किसी भी तरीके से कैंसर का पूर्ण इलाज नहीं है। अगर कोई कैंसर से पीड़ित है तो उसकी प्राथमिकता डॉक्टर से उपचार होना चाहिए।

#3

हल्की-फुल्की चोट या घाव को भरने में मददगार है चंदन

हल्की-फुल्की चोट या घाव को भरने के लिए भी चंदन का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो चोट भरने के लिए लाभकारी हो सकता है। इसलिए हल्की-फुल्की चोट या घाव को जल्द ठीक करने के लिए चंदन और गुलाब जल का लेप लगाया जा सकता है। लेकिन इसका प्रभाव चोट या घाव की स्थिति पर भी निर्भर करता है। अगर जख्म ज्यादा पुराना या गहरा है तो डॉक्टरी सलाह जरूरी लें।

#4

कील-मुंहासों से राहत देता है चंदन

वैसे तो चंदन का इस्तेमाल पूर्ण तरीके से त्वचा के लिए लाभकारी है, लेकिन कील-मुंहासों से तुरंत राहत पाने के लिए इसका इस्तेमाल बेहद असरदार सिद्ध हो सकता है। कील-मुंहासों में सूजन की समस्या भी होती है और ऐसे में एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण वाले चंदन का इस्तेमाल न सिर्फ ठंडक प्रदान कर सकता है बल्कि इससे सूजन भी कम हो सकती है। इसके अलावा इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो कील-मुंहासों से निजात दिला सकते हैं।