कलर किये हुए बालों का इस तरह रखें ख्याल, जल्द खराब नहीं होंगे
आजकल बहुत से लोग बिंदास और फंकी लुक पाने के लिए अपने बालों को कलर करवाना पसंद करने लगे हैं, लेकिन अगर कलर वाले बालों का ठीक से ख्याल न रखा जाए तो हेयर कलर फीका पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपने अभी हाल ही में अपने बालों को कलर करवाया है तो आपके लिए उनका अच्छे से ख्याल अच्छे रखना जरूरी है। चलिए फिर जानते हैं कि आप अपने कलर वाले बालों का ध्यान कैसे रख सकते हैं।
ऐसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
अगर आपने अपने बालों को कलर करवाया है तो आपको अपने हेयर केयर प्रोडक्ट्स की सूची में ऐसे प्रोडक्ट्स को शामिल करना चाहिए जो खासतौर से कलर वाले बालों के लिए तैयार किए गए हो। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप कलर बालों के लिए जो भी हेयर केयर प्रोडक्ट का चयन करने वाले हो वो अल्कोहल और सल्फेट से मुक्त हों क्योंकि ये तत्व बालों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं।
बालों को जल्दी-जल्दी न धोएं
अगर आप यह चाहते हैं कि बालों पर करवाया गया कलर ज्यादा दिन तक चले तो आपको उन्हें हफ्ते में सिर्फ एक ही बार धोना चाहिए क्योंकि बालों को बार-बार धोने से रंग फीका पड़ सकता है। वहीं, अगर आप बालों को कलर करवाने की सोच रहे हैं तो कलर करवाने के बाद आपको लगभग 72 घंटे बाद ही शैंपू का इस्तेमाल करके बालों को धोना चाहिए क्योंकि इससे कलर ज्यादा समय तक टिका रहता है।
कलर वाले बालों के लिए मॉइस्चराइजर है बेहद जरूरी
अगर आपने बालों को कलर करवाया है या फिर आप बालों को कलर करवाने जा रहे हैं तो आप इस बात से भली-भांति परिचित होंगे कि बालों को रंगने वाले कलर केमिकल्स युक्त होते हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि इससे बालों को काफी नुकसान हो सकता है। वैसे बालों को कलर करवाने के बाद उनकी नमी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। इससे बचने के लिए आप मॉइस्चर युक्त कंडीशनर, हेयर मास्क आदि का इस्तेमाल कर सकते हैँ।
इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान
1) जब भी आप धूप में निकलने वाले हो तो उससे पहले बालों को स्कार्फ या कैप से अच्छे से ढक लें क्योंकि सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आने से हेयर कलर धीरे-धीरे हल्का होने लगता है। 2) बेशक हीटिंग टूल्स की मदद से आप अपने कलर वाले बालों को अलग-अलग स्टाइल से खूबसूरत बना सकते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से बालों को नुकसान पहुंच सकता है। 3) समय-समय पर अपने कलर वाले बालों का टच-अप करवाते रहें।