सिर्फ विज्ञापन देखकर न खरीदें डियोड्रेंट, इन बातों का रखें खास ध्यान
कई लोग केवल विज्ञापन देखकर डियोड्रेंट खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं है। आजकल बाजार में कई तरह के डियोड्रेंट उपलब्ध हैं तो यह जरूरी नहीं है कि हर तरह का डियोड्रेंट आपके इस्तेमाल के लिए सही हो। इसलिए जब भी आप डियोड्रेंट खरीदने जाएं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें ताकि इसके इस्तेमाल से आपको किसी तरह की परेशानी न हो। चलिए फिर जानते हैं कि डियोड्रेंट खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सामग्रियों को चेक करें
अगर आप सिर्फ महक चेक करके डियोड्रेंट खरीद लेते हैं तो आपको बता दें कि यह डियोड्रेंट खरीदने का बहुत ही गलत तरीका है। डियोड्रेंट खरीदने से पहले उसमें शामिल सामग्रियों को चेक करना जरूरी है। कई डियोड्रेंट बहुत ही हानिकारक रसायन से बने होते हैं जिनके इस्तेमाल से त्वचा पर जलन और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हमेशा एलोवेरा, विच हेजल और टी ट्री ऑइल जैसे प्राकृतिक तत्वों से युक्त डियोड्रेंट ही खरीदें।
अल्कोहल युक्त न हो डियोड्रेंट
अगर आप पसीने की बदबू को दूर करने के लिए कोई डियोड्रेंट खरीद रहे हैं तो यह जरूर देख लें कि इसमें अल्कोहल न हो। इसके अलावा कई डियोड्रेंट में एल्यूमीनियम कंपाउंड होते हैं जो त्वचा के लिए अच्छे नहीं होते। इस तरह के डियोड्रेंट्स से पसीने के कीटाणु मरते नहीं हैं और इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है। अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो आपके लिए ऐंटीपरस्पिरेंट का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
लंबे वक्त तक बरकरार रहनी चाहिए महक
जब भी आपको डियोड्रेंट खरीदना हो तो इस बात का भी खास ध्यान रखें कि आपको ऐसे डियोड्रेंट का चयन करना है जिसकी खुशबू लंबे समय तक बरकरार रहे। अगर आपको डियोड्रेंट खरीदते समय इस बात को समझने में कोई उलझन हो तो आप दुकानदार से सलाह ले सकते हैं। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस श्रेणी में लैवेंडर, वनीला या जैसमीन की सुंगध वाले डियोड्रेंट सबसे बेहतर माने जाते हैं।
दाग रहित फॉर्मूला वाले डियोड्रेंट का करें चयन
डियोड्रेंट ऐसा होना चाहिए जो शरीर की दुर्गंध को दूर करें और पसीने के कीटाणुओं को मारें, न कि आपके कपड़ों पर दाग लगा दें। यकीनन आप नहीं चाहेंगे कि आपके किसी भी कपड़े पर कोई दाग लगे और फिर आप इसे पहन न पाएं। इसलिए हमेशा दाग रहित फॉर्मूला वाले डियोड्रेंट का ही चयन करें। इसके अतिरिक्त डियोड्रेंट खरीदने से पहले आप इसका सैंपल टेस्ट जरूर लें ताकि डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते समय आपको कोई परेशानी न हो।