Page Loader
इन तरीकों को अपनाकर कुछ ही मिनट में घर से दूर करें कनखजूरा
कनखजूरे को घर से दूर करने के तरीके

इन तरीकों को अपनाकर कुछ ही मिनट में घर से दूर करें कनखजूरा

लेखन अंजली
Jun 27, 2021
06:00 pm

क्या है खबर?

जिस जगह पर नमी या फिर पानी भरा होता है, वहां कनखजूरा पनपने लगता है, इसलिए बरसात के मौसम में इसके घर में घुसने की संभावना अधिक रहती है। कनखजूरा एक जहरीला जीव है और इसके काटने पर गंभीर समस्‍या उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। ऐसी नौबत न आए, इसलिए इसे घर से दूर रखना जरूरी है। आइए आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाकर घर से कनखजूरे को दूर किया जा सकता है।

#1

नीम का तेल

नीम का तेल कई औषधीय गुणों का भंडार होता है जिस कारण इसका इस्तेमाल कई तरह के उपचारों के लिए किया जाता है। नीम का तेल कनखजूरे को घर से दूर रखने का काम भी करता है। ये लाभ पाने के लिए एक स्प्रे बोतल में नीम के तेल के साथ थोड़ा पानी मिलाएं और इन्हें अच्छे से शेक करें। फिर इस मिश्रण को घर के कोनों में अच्छे से छिड़क दें।

#2

बोरिक एसिड

बोरिक एसिड एक कैमिकल कंपाउंड होता है जो पाउडर फॉर्म में होता है। इसके इस्तेमाल से भी कनखजूरे को घर से दूर किया जा सकता है। घर की जिस जगह पर कनखजूरा है, वहां पर बोरिक पाउडर का छिड़काव कर दें। इससे वह मर जाएगा और फिर आप उसे फेंक सकते हैं। हालांकि इसको तभी बिखेरे जब घर में कोई छोटा बच्चा या पालतू जानवर न हों क्योंकि इससे उनको नुकसान पहुंच सकता है।

#3

एसेंशियल ऑयल

कुछ ऐसे एसेंशियल ऑयल्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे जो कनखजूरे को भगाने में काम आते हैं। इन खास तेलों की सूची में लैवेंडर, नीलगिरी, पुदीना और लेमन ग्रास आदि का नाम सबसे ऊपर है जो सिर्फ अपनी खुशबू के ही लिए नहीं बल्कि कनखजूरे को भगाने के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। बाथरूम और घर के हर कोने में इनमें से किसी एक तेल की कुछ बूंदें छिड़कने से कनखजूरा नहीं आएगा।

#4

लाल मिर्च

अक्सर खाने में इस्तेमाल किए जाने वाली लाल मिर्च का इस्तेमाल घर से कनखजूरे को भगाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी में पानी और लाल मिर्च के पाउडर को मिलाकर बाथरूम और ऐसी जगहों पर डाल दें जहां कनखजूरा आ सकता है। दरअसल, लाल मिर्च की महक तीखी होती है जो कनखजूरे को सहन नहीं होती है, इसलिए लाल मिर्च के इस्तेमाल को इस काम के लिए कारगर माना जाता है।