Page Loader
फादर्स डे 2021: जानिये क्यों मनाया जाता है पिता को समर्पित यह दिवस और इसका महत्व
पिता को समर्पित दिवस का इतिहास और महत्व

फादर्स डे 2021: जानिये क्यों मनाया जाता है पिता को समर्पित यह दिवस और इसका महत्व

लेखन अंजली
Jun 20, 2021
03:50 pm

क्या है खबर?

पिता को समर्पित 'फादर्स डे' हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को निःस्वार्थ सेवा और प्यार के बदले पिता को सम्मान देने के लिए जागरूक करना है। जिस तरह से मां के प्रति प्रेम और आभार जताने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है, ठीक उसी तरह पिता के प्रति आभार प्रकट करने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। आइए जानें कि इस दिन को मनाने की वजह और इसका महत्व।

इतिहास

कुछ इस तरह हुई फादर्स डे मनाने की शुरूआत

वैसे फादर्स डे को लेकर इतिहासकारों में मतभेद है, लेकिन कई इतिहासकार 19 जून, 1910 को इसका आधिकारिक दिन मानते हैं। इसकी शुरुआत सोनेरा डोड ने की थी। उन्होंने मदर्स डे की तरह फादर्स डे मनाने पर बल दिया। 1924 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन ने इस दिन को आधिकारिक मंजूरी दी। हालांकि 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इसे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाने की सहमति दी। तब से अब तक यहीं सिलसिला जारी है।

कहानी

फादर्स डे के पीछे एक कहानी ये भी

अमेरिकी इतिहास की आम धारणा के विपरीत यह भी कहा जाता है कि पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून, 1910 को फादर्स डे मनाया गया था। 6 दिसंबर, 1907 को मोनोंगाह, पश्चिम वर्जीनिया में एक खान दुर्घटना में मारे गए 210 पिताओं के सम्मान में पिता को समर्पित करने के लिए फादर्स डे का आयोजन किया गया था। बता दें कि विश्व के कई देशों में फादर्स डे अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है।

महत्व

पिता का महत्व शब्दों में नहीं किया जा सकता बयां

'है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे, मन में भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे...करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के, दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!' मां की तरह पिता का स्थान भी जीवन में बहुत ऊंचा होता है। पिता के अथक परिश्रम और प्रयासों के बाद ही परिवार का पालन-पोषण होता है। इसलिए पिता का महत्व शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

सेलिब्रेशन

कई तरह से अपने पिता के लिए खास बनाया जा सकता है फादर्स डे

हम जानते हैं कि 'फादर्स डे' सभी बच्चों के लिए खास है, लेकिन देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण इस दिन के लिए तैयारियां करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन आप चाहें तो अपने पिता को हैंडमेड फोटो एल्‍बम, कस्‍टमाइज्‍ड गिफ्ट्स और स्‍मार्ट वॉच जैसे तोहफे दे सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अपने पापा के साथ कई शानदार फिल्में देख सकते हैं।