कंबल में हो गए हैं खटमल? दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में अगर आप अपने रखे हुए कंबलों को निकाल रहे हैं तो इस्तेमाल करने से पहले उन्हें अच्छे से चेक कर लें।
दरअसल, काफी दिनों से बंद कंबलों में न सिर्फ गंदगी जमी हुई होती है, बल्कि उनमें खटमल होने का भी खतरा रहता है।
अगर आपको अपने कंबल में खटमल होने की आशंका है तो आप इन तरीकों को अपनाकर उन्हें दूर कर सकते हैं।
#1
कुछ घंटे धूप में रखें
अगर आपने कंबल को अच्छे से साफ करने के बाद ही बैड या कैबिनेट में स्टोर करके रखा था और इसके बावजूद उसमें खटमल छिपे हुए हैं तो सबसे पहले इसे तेज धूप दिखाएं।
बेहतर होगा कि आप कंबल को बालकनी की ग्रिल या रस्सी पर टांगकर चार से पांच घंटे के लिए धूप दिखा दें और बीच-बीच में कंबल को उलट-पलट करते रहें, ताकि जिस जगह पर धूप नहीं लगी है वहां आसानी से लग जाए।
#2
पुदीने के तेल से धोएं
अगर आपके पास पतले कंबल हैं तो उन्हें बैड या कैबिनेट से निकालने के बाद तुरंत इस्तेमाल करने की बजाय साफ कर लें।
इसके लिए पहले कुछ देर के लिए कंबल को गर्म पानी की बाल्टी में भिगोकर रखें और फिर सामान्य डिटर्जेंट पाउडर या फिर शैंपू से इसे साफ करें।
इसके बाद जिस पानी में आप कंबल को धोएं, उसमें पुदीने के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। अंत में कंबल को सुखाने के लिए रस्सी पर टांग दें।
#3
पुदीने के पत्ते आ सकते हैं काम
अगर आपके कंबल मोटे हैं और आपने इन्हें कुछ देर धूप भी दिखा दी है तो इन्हें लपेटकर एक खुली जगह पर रख दें।
फिर इन कंबलों में पुदीने के पत्तों को बीच-बीच में रख दें। इस तरह इसकी खुशबू से बचे हुए खटमल मर जाएंगे और अगर नहीं तो वो कंबल में घुस नहीं पाएंगे।
हालांकि ध्यान रखें कि कंबल में मौजूद पुदीने के पत्तों को एक दिन के बाद बदलना जरूरी है।
#4
होममेड कीटनाशक स्प्रे बनाकर उसका छिड़काव करें
कई लोग कंबल को अच्छी तरह धोने के बाद उसे किसी न किसी कैबिनेट में स्टोर कर देते हैं और इसके बावजूद उसमें कीड़े-मकोड़े देखने को मिल जाते हैं।
हालांकि आप चाहें तो अपने कंबल को होममेड कीटनाशक के छिड़काव से कीड़े-मकोड़ों से बचाए रख सकते हैं।
इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा, नीम एसेंशियल ऑयल, सिरका और थोड़ा पानी मिलाकर इसका छिड़काव पूरे कंबल पर करें। इसके बाद कंबल को कुछ मिनट धूप दिखाएं।