समस्याओं को दूर कर त्वचा को निखारने में सहायक हैं आलूबुखारे के ये फेस पैक
खट्टे-मीठे स्वाद से भरपूर आलूबुखारा कई पोषक तत्वों का खजाना है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से त्वचा को अनेकों लाभ मिल सकते हैं। आलूबुखारे में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट और स्वस्थ रखने के साथ-साथ निखारने में मदद कर सकते हैं। चलिए फिर आपको आलूबुखारे के कुछ ऐसे फेस पैक की रेसिपी बताते हैं जिनका इस्तेमाल त्वचा के लिए लाभदायक है।
चेहरे से दाग-धब्बे दूर करने में मदद करता है यह फेस पैक
सामग्री: दो पके आलूबुखारे। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले मिक्सी में दोनों आलूबुखारा अच्छे से पीसकर एक कटोरी में निकाल लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे और गर्दन को धो लें। फायदा: यह फेस पैक चेहरे और गर्दन की गहराई से सफाई करने के साथ-साथ दाग-धब्बों और झाइयों से छुटकारा दिला सकता है।
सनटैन का निपटारा करने में सहायक है यह फेसपैक
सामग्री: एक या दो आलूबुखारा (उबला हुआ) और एक चम्मच मुल्तानी दही। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: अगर उबालने के बाद आलूबुखारा ठंडा हो गया है तो एक कटोरी में इसे चम्मच से कुचलें और इसमें दही मिलाएं। अब इस मिश्रण को सनटैन से प्रभावित जगहों पर लगाएं। करीब 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से त्वचा को धो लें। फायदा: यह फेस पैक सनटैन से राहत दिलाकर त्वचा को आराम देने में सहायक है।
बढ़ती उम्र के प्रभावों से राहत पाने के लिए ऐसे बनाएं फेसपैक
सामग्री: एक या दो आलूबुखारा और गुलाब जल या खीरे का रस (आवश्यकतानुसार)। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में आलूबुखारे को चम्मच से कुचलें। फिर इसमें गुलाब जल या खीरे का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो चेहरे और गर्दन को सामान्य पानी से धो लें। फायदा: यह फेस पैक बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम कर सकता है।
इस फेस पैक से मुंहासे होंगे दूर
सामग्री: एक या दो आलूबुखारा और ताजा खीरे का रस (आवश्यकतानुसार)। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले आलूबुखारे का बीज निकालकर इसे एक ब्लेंडर में अच्छे से ब्लेंड करें। अब एक कटोरी में इसके पेस्ट के साथ खीरे का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें। फायदा: मुंहासे रहित त्वचा पाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद हो सकता है।