त्वचा पर लग गया है स्प्रे पेंट तो इन तरीकों से आसानी से छुटकारा पाएं
घर की दीवारों पर स्प्रे पेंट से डिजाइन बनाते समय या फिर छोटी-छोटी चीजों को रंगने के लिए लगाया जाने वाला स्प्रे पेंट त्वचा पर लग ही जाता है, जिसे साफ करने में काफी परेशानी होती है। कई बार तो इससे त्वचा पर जलन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप त्वचा पर लगे स्प्रे पेंट को बेहद आसानी से छुटा सकते हैं।
नेल पेंट रिमूवर का करें इस्तेमाल
अगर आपकी त्वचा पर किसी भी कारणवश स्प्रे पेंट लग गया है तो आप उसे नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करके आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले थोड़ी सी रूई को नेल पेंट रिमूवर से भिगोएं, फिर उसे स्प्रे पेंट के दाग से प्रभावित त्वचा पर हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद अपनी त्वचा को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से स्प्रे पेंट का दाग आसानी से आपकी त्वचा से निकल जाएगा।
जैतून का तेल या बेबी ऑयल आएगा काम
जब भी आप स्प्रे पेंट का इस्तेमाल करें तो इससे पहले त्वचा की उन जगहों पर जैतून का तेल या फिर बेबी ऑयल लगा लें, जहां पेंट लग सकता है क्योंकि ये चीजें त्वचा पर एक सुरक्षित परत बनाकर इसे स्प्रे पेंट के नकारात्मक प्रभाव से बचा सकती हैं। जब भी आप स्प्रे पेंट का इस्तेमाल करें तो इससे पहले एक कॉटन पैड पर थोड़ा सा जैतून का तेल या बेबी ऑयल लगाकर इससे त्वचा पर हल्के हाथों से रगड़ें।
पेट्रोलियम जेली भी है कारगर
अगर आपसे अनजाने में अपनी त्वचा पर स्प्रे पेंट लग गया है तो इसे साफ करने के लिए आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए थोड़ी सी पैट्रोलियम जेली को कॉटन पैड पर लगाएं और फिर इसे त्वचा के उस हिस्से पर हल्के हाथों से रगड़े जहां स्प्रे पेंट लगा है। हो सकता है कि आपको इससे तुरंत फायदा न हो, लेकिन अगर आप बार-बार ऐसा करते हैं तो यकीनन स्प्रे पेंट साफ हो जाएगा।
सेब का सिरका है प्रभावी
त्वचा पर लगे स्प्रे पेंट को साफ करने के लिए सेब के सिरके का इस्तेमाल करना एक अच्छा तरीका है। इसके लिए तीन से चार चम्मच सेब के सिरके को एक मग पानी में मिलाएं। इसके बाद रूई को इस मिश्रण से भिगोकर इसे त्वचा के उस हिस्से पर हल्के हाथों से रगड़े, जहां स्प्रे पेंट लगा है। इसके बाद त्वचा को हल्के गर्म पानी से धो दें। यकीनन इससे जल्द ही स्प्रे पेंट त्वचा से हट जाएगा।