Page Loader
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
स्टार्क ने दूसरी पारी में लिए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

Jul 07, 2025
09:01 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को दूसरे टेस्ट में 133 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। जीत के लिए मिले 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 143 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया से मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ब्यू वेबस्टर (60) और एलेक्स कैरी (63) के अर्धशतकों की बदौलत 286 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ब्रेंडन किंग (75) के अर्धशतक के बावजूद 253 रन ही बना सकी। पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने वाली मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 243 रन बनाए, जिसमें स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 71 रन बनाए। आखिर में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सस्ते में सिमट गई।

ख्वाजा 

ख्वाजा ने पूरे किए 6,000 टेस्ट रन 

ख्वाजा ने पहली पारी में 16 रन और दूसरी पारी में 2 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 6,000 रन पूरे किए। वह इस आंकड़े को छूने वाले 16वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। ख्वाजा ने पहला टेस्ट साल 2011 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह 83 टेस्ट की 149 पारियों में लगभग 45 की औसत से 6,000 से अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 16 शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं।

स्मिथ 

स्मिथ ने पूरे किए 15,000 प्रथम श्रेणी रन 

ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15,000 रन पूरे किए। उन्होंने मैच के तीसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की। ​​ स्मिथ को मैच में उतरने से पहले इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 25 रन की जरूरत थी। पहली पारी में 3 रन बनाने वाली स्मिथ ने अपनी दूसरी पारी में 71 रन बनाए। वर्तमान में उनके नाम 52 शतक और 64 अर्धशतक की मदद से 15,049 प्रथम श्रेणी रन हैं।

क्रैग ब्रैथवेट 

क्रैग ब्रैथवेट ने अपने 100वें टेस्ट में किया निराश 

क्रैग ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेला। वह वेस्टइंडीज की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बने थे। हालांकि, वह इस मैच में बल्ले से कमाल नहीं कर सके। वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके और दूसरी पारी में 7 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट में भी उन्होंने 4 और 4 रनों के स्कोर किए थे।

कैरी 

कैरी को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच 

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने पहली पारी में 81 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक रहा। उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 35 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारियों में उपयोगी योगदान देने के चलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जानकारी

ब्रेंडन किंग ने लगाया अपना पहला अर्धशतक 

अपने टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा ही टेस्ट खेल रहे ब्रेंडन किंग ने पहली पारी में 75 रन बनाए। यह उनका पहला टेस्ट अर्धशतक है। वह दूसरी पारी में 14 रन ही बना सके।