दिवाली पर इस तरह से सजाएं अपना लिविंग रूम, लगेगा बेहद खूबसूरत
आमतौर पर घर में आने वाले मेहमानों की मेहमाननवाजी लिविंग रूम में ही की जाती है। ऐसे में अगर आप इस बार दिवाली के मौके पर पार्टी के लिए लिविंग रूम को शानदार तरीके से सजाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ बुनियादी बातों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि लिविंग रूम खूबसूरत लगे। चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसे आईडियाज देते हैं, जिनकी मदद से आपको अपना लिविंग रूम सजाने में काफी मदद मिल सकती है।
टेबल और कुर्सी पर दें ध्यान
अगर आप दिवाली पार्टी के लिए लिविंग रूम में तरह-तरह की कुर्सी और टेबल रखने का प्लान बना रहे हैं तो आपका ये प्लान आपके लिविंग रूम के लुक को बिगाड़ सकता है। दरअसल, इससे लिविंग रूम की जगह भी कम हो जाती है, जिसके चलते कई बार आने-जाने के लिए जगह की कमी हो जाती हैं। पार्टी के लिए आप एक बड़ी-सी टेबल का इस्तेमाल कीजिए जिस पर एक साथ सभी बैठकर खाना खा सके।
लाइट्स की सजावट है जरूरी
बेशक आपने पहले से ही घर को लाइट्स से सजाने का विचार बना रखा होगा, लेकिन अगर आप दिवाली के मौके पर पार्टी रख रहे हैं तो आपको कुछ अधिक लाइट्स के ऊपर विचार करना चाहिए। हम यह इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अगर ठीक से लाइट नहीं हो तो पार्टी के साथ कमरे की सजावट खराब लग सकती है। साथ ही हो सके तो पार्टी वाले दिन रंग-बिरंगी लाइट को लिविंग रूम में लगाने से बचें।
इस तरह के कालीन का करें चयन
बहुत से लोग त्योहारों के मौके पर सफेद रंग के कालीन का चयन करना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप दिवाली पार्टी का प्लान बना रहे हैं तो सफेद रंग के कालीन का चयन करने की भूल न करें। एक बार अगर कालीन पर दाग लग गए फिर उसके बाद उस दाग को निकालने में आपको ही मेहनत करनी पड़ सकती है। इसलिए दिवाली पार्टी के दिन बिचाने वाले कालीन के रंग पर खास ध्यान दें।
सेटिंग बदलें
बेहतर होगा कि दिवाली पार्टी के लिए आप अपने लिविंग रूम की अन्य दिनों के मुकाबलें थोड़ी अलग सेटिंग करें, ताकि रूम आकर्षक लगे। अगर आपने पिछले कई महीनों से लिविंग रूम की सेटिंग चेंज नहीं की है तो इस बार उसे भी कर लीजिए। उदाहरण के लिए आप सोफा, टीवी और टेबल आदि की पोजीशन को बदल दीजिए और ये भी ध्यान रखें कि कई चीजों को एक साथ न रखें।