
डिजिटल थर्मामीटर को साफ और कीटाणु-मुक्त करने के लिए अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
डिजिटल थर्मामीटर एक महत्वपूर्ण चिकित्सकीय उपकरण है। इसे मुंह में रखकर शरीर के तापमान का आसानी से पता चल सकता है।
हालांकि इसका इस्तेमाल करने से पहले इसे साफ और कीटाणु-मुक्त करना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कीटाणु मुंह के भीतर जाकर शरीर को कई बीमारियों का घर बना सकते हैं।
चलिए आज आपको डिजिटल थर्मामीटर को साफ और कीटाणु-मुक्त करने के आसान तरीके बताते हैं।
#1
ठंडे पानी से धोएं
सबसे पहले एक कटोरी ठंडे पानी में थोड़ा सा लिक्विड सोप मिलाएं और फिर डिजिटल थर्मामीटर के सिरे को इसमें भिगोकर इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
अब ठंडे पानी का नल चलाकर इसके नीचे थर्मामीटर को एक से दो मिनट तक रखें। इससे थर्मामीटर साफ होगा और इसके ऊपर मौजूद कीटाणु भी हटेंगे।
हालांकि ध्यान रखें कि पानी इसके डिस्प्ले पर न जाए क्योंकि इससे डिजिटल थर्मामीटर खराब हो सकता है।
#2
रबिंग अल्कोहल का करें इस्तेमाल
डिजिटल थर्मामीटर को साफ और कीटाणु-मुक्त करने के लिए रबिंग अल्कोहल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए पहले रूई को रबिंग अल्कोहल से भिगोएं और फिर इससे पूरे थर्मामीटर को हल्के हाथों से साफ करें। अंत में थर्मामीटर को साफ पेपर टॉवल से पोछकर सुखा लें।
ध्यान रखें कि रबिंग अल्कोहल थर्मामीटर के डिस्प्ले पर न लगे। अगर आपके पास पेपर टॉवल नहीं है तो आप इसकी जगह किसी साफ कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
#3
ब्लीच वाइप्स आएंगी काम
आप चाहें तो ब्लीच वाइप्स की मदद से भी अपने डिजिटल थर्मामीटर को साफ और कीटाणु-मुक्त कर सकते हैं।
इसके लिए पहले पूरे थर्मामीटर को ब्लीच वाइप्स से अच्छी तरह पोंछे।
इसके बाद रूई को पानी से भिगोएं और फिर इसे पूरे थर्मामीटर पर फेरें ताकि सारी ब्लीच हट जाए। ध्यान रखें कि पानी इसके डिस्प्ले पर न जाए।
अंत में थर्मामीटर को माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछकर सुखा लें।
#4
बहुत जरूरी है सुखाना
भले ही आप डिजिटल थर्मामीटर को साफ और कीटाणु-मुक्त करने के लिए कोई भी तरीका अपनाएं, लेकिन इसे साफ करने के बाद सुखाएं जरूर।
बेहतर होगा कि आप इसे पानी या फिर किसी अन्य चीज से साफ करने के बाद हवा वाली जगह पर सूखने के लिए छोड़ दें।
इसके अलावा आप चाहें तो थर्मामीटर को सुखाने के लिए टिश्यू पेपर या फिर किसी साफ कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।