साफ-सफाई के काम आ सकता है नींबू, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
नींबू विटामिन-सी का सबसे अच्छा स्त्रोत होने के अलावा एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल तत्वों से भी भरपूर होता है जिसका इस्तेमाल शारीरिक समस्याओं के साथ-साथ त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए जाता है। लेकिन यह महज यहीं तक सीमित नहीं है। अनोखे गुणों से भरपूर नींबू का इस्तेमाल घर में हाइजीनिक साफ-सफाई के तौर पर भी किया जा सकता है। आइए जानें कि नींबू का इस्तेमाल किन-किन चीजों को साफ करने के लिए किया जा सकता है।
घर की नालियों को साफ करने के लिए करें नींबू का इस्तेमाल
अगर आप अपने घर की नालियों से आने वाली दुर्गंध से परेशान रहते हैं तो अब आपको इस परेशानी से तुरंत छुटकारा मिल सकता है। बस इसके लिए नींबू के छिलकों को पानी में उबाले और इसमें थोड़ा सा नींबू भी निचोड़ ले। फिर इस गर्म पानी को नाली में डाल दें। इससे आपको तुरंत नाली से आने वाली बदबू से छुटकारा मिल जाएगा। आप इसका प्रयोग अपनी रसोई की सिंक को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं।
सिरके समेत नींबू का इस्तेमाल करके घर की कई चीजों को करें साफ
कई चीजों की साफ-सफाई के लिए सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन इसकी गंध सब लोगों को नहीं भाती जिसको कम करने के लिए आप सिरके के साथ नींबू का रस मिलाकर इसकी गंध को कम कर सकती हैं। इतना ही नहीं आप स्प्रे बोतल में पानी के साथ नींबू का रस मिलाकर कांच की चीजों और घर की छोटी-छोटी चीजों को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
पीतल और तांबे की वस्तुओं को चमकाने के लिए नींबू का उपयोग
आप अपने घर के पीतल और तांबे से बनी वस्तुओं को साफ करने के लिए भी नींबू का इस्तेमाल कर सकते है। बस इसके लिए नींबू को दो भाग में काटकर उस पर कोई बी साधारण सा नमक लगाकर उन तांबे की वस्तुओं पर रगड़े जो आप साफ करना चाहते हैं। नींबू में मौजूद तत्व बहुत आसानी से उन वस्तुओं को चमका देंगे। इसी तरह पीतल की चीजें को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है।
गैस स्टोव को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है नींबू का प्रयोग
खाना बनाते समय अक्सर गैस स्टोव पर खाने की सामग्रियां गिर जाती है जिस वजह से वो चिकना हो जाता है और ठीक ढंग से सफाई न होने पर इस पर चिकनाई की परत बढ़ती चली जाती है। ऐसे में इस चिकनाई को साफ करने के लिए नींबू को काटकर उसकी बूंदें थोड़े से डिशवॉश लिक्विड के साथ मिलाकर इस पर रगड़ें फिर गीले कपड़े से पोंछे दें। इससे चिकनाई के दाग चुटकियों में साफ हो जाएंगे।