Page Loader
बेदाग और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए लाभप्रद है फलों के छिलके, ऐसे करें इस्तेमाल

बेदाग और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए लाभप्रद है फलों के छिलके, ऐसे करें इस्तेमाल

लेखन अंजली
Mar 23, 2020
09:59 pm

क्या है खबर?

आजकल हर कोई प्रेजेंटेबल दिखना चाहता है, चाहे लड़का हो या लड़की। त्वचा बेदाग हो तो मेकअप का भी कोई झंझट नहीं रहता है, लेकिन बेदाग त्वचा पाना इतना आसान नहीं है। प्रदूषित वातावरण की वजह से आजकल त्वचा संबंधी समस्याएं आम होने लगी हैं। हालांकि, यह समस्याएं ठीक तो हो जाती हैं लेकिन कुछ समस्याएं अपने दाग छोड़ जाती हैं। ऐसे में कुछ फलों के छिलकों का इस्तेमाल करके आप बेदाग और खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं। आइए जानें।

#1

केले के छिलके

केले की गिनती चुनिंदा स्वादिष्ट और गुणकारी फलों में की जाती है, क्योंकि इसमें मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा शामिल होती है। वहीं, त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए केले का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है। बस इसके लाभ लिए आपको केले के छिलकों को नहीं फेंके बल्कि इन छिलकों को चेहरे पर रगड़ने के बाद उस पर गुलाबजल लगाकर पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरा धोने के बाद फर्क अपने आप नजर आने लगेगा।

#2

अनार के छिलके

आमतौर पर अनार खाने के बाद उसका छिलका बच जाता है, जिसे हर कोई फेंक देता है। ऐसे में अगर इन छिलकों को फेंकने की बजाए धूप में सुखाकर पाउडर बना लें। फिर उस पाउडर में नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पैक बना लें। अब पैक को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बों के साथ-साथ झुर्रियों से जल्द निजात मिल सकता है।

#3

पपीते के छिलके

जिस प्रकार पपीता सेहत के लिए फायदेमंद होता है, ठीक उसी प्रकार इसके छिलके त्वचा के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। पपीते में अल्फा-हाइड्रोक्सी नामक एसिड मौजूद होता है जो रूखी त्वचा को नमी देने के अलावा डेड स्किन को खत्म करता है। साथ ही त्वचा की चमक को भी बढ़ाता है। बस इस फायदे के लिए आपको पपीते के छिलके को पीस कर उसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके कुछ देर बाद चेहरा धो लें।

#4

संतरे के छिलके

यह बात तो कई लोग जानते हैं कि संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करके फेस पैक बनाया जा सकता है। लेकिन इसको प्रयोग में लाने का सबसे साधारण तरीका है कि संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें। अब इस पाउडर को हल्दी के साथ मिलाकर इसमें गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। सप्ताह में दो-तीन दिन इसका इस्तेमाल करने के बाद आप स्वयं ही असर देख सकते हैं। तो अगली बार से फलों के छिलके फेंके नहीं..इस्तेमाल करें!