पलकों को घना और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो इन घरेलू उपायों का करें इस्तेमाल
यकीनन, खूबसूरत आंखें हर लड़की के चेहरे का नूर बढ़ा देती हैं, और किसी की पलकें घनी और गहरी हों, तो उसकी खूबसूरती पर चार चांद लग जाते हैं। यही कारण है कि कुछ युवतियां घनी पलकों की चाह में आंखों के मेकअप का इस्तेमाल कर पलकों को घना बनाती हैं मगर, मेकअप के बजाए यदि आप घरेलू उपायों का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी पलकें जल्द ही नैचुरल तरीके से घनी हो जाएंगी। आइए जानें।
नोट!
नीचे बताये गए किसी भी उपाय का इस्तेमाल करने से पहले आँखों को धोकर सारा मेकअप जरूर उतार लें। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो भी चीज़ आप पलकों पर लगा रहे हैं वह आँखों में बिलकुल भी न जा पाए।
पलकों के लिए फायदेमंद है अरंडी का तेल
सामग्री: एक से दो बूंद अरंडी का तेल, एक बूंद टी ट्री ऑयल, एक मस्कारा वाला ब्रश या ईयर बड। इस्तेमाल करने का तरीका: एक कटोरी में दोनों तेल को अच्छी तरह मिला लें, फिर मस्कारे वाले ब्रश या ईयर बड की सहायता से रात को सोने से पहले पलकों पर लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर पानी से आंखों को धो लें। फायदा: इस मिश्रण की सहायता से पलकों के बालों को घना और मजबूत बनाया जा सकता है।
त्वचा के साथ-साथ पलकों के लिए भी लाभदायक है पैट्रोलियम जैली
सामग्री: पैट्रोलियम जैली और ईयर बड। इस्तेमाल करने का तरीका: सोने से पहले सावधानीपूर्वक अपनी पलकों पर ईयर बड की सहायता से पैट्रोलियम जैली लगाकर सो जाएं, फिर सुबह उठकर अपने चेहरे को धो लें। नियमित रूप से ऐसा करें। फायदा: नियमित रूप से पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करने से पलकें मजबूत व घनी होती है। इतना ही नहीं, आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर भी कर सकते हैं, क्योंकि यह त्वचा को भी मुलायम बनाती है।
नींबू के साथ जैतून या अरंडी तेल का इस्तेमाल करने से पलकों होगा दोगुना फायदा
सामग्री: एक नींबू का छिल्का, एक चौथाई कप जैतून या अरंडी का तेल और ईयर बड। इस्तेमाल करने का तरीका: नींबू के छिल्के को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक कंटेनर में रख दें, फिर इसको दो-तीन दिन के लिए जैतून या अरंडी के तेल में भिगो दें। इसके बाद इस तेल को सोने से पहले अपनी पलकों पर लगाएं और सुबह उठकर मुंह धो लें। फायदा: इसके इस्तेमाल से पलकें मजबूत व घनी होने के साथ-साथ चमकदार भी होंगी।
पलकों की देखभाल के लिए फायदेमंद है शिया बटर का इस्तेमाल
अपनी उंगुलियों पर थोड़ा-सा शिया बटर लेकर अच्छी तरह रगड़ कर पिघला लें, फिर इसे अपनी पलकों पर लगाएं। इसे रात भर अपनी पलकों पर लगाकर छोड़ दें और सुबह पानी से चेहरा धो लें। बेहतर परिणाम के लिए नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करें। शिया बटर में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए और विटामिन-ई सम्मिलित होते हैं, जो पलकों की देखभाल के साथ-साथ उनको खूबसूरत बनाने में भी मदद करता है।