टी ट्री ऑयल से करें गर्मियों में होने वाली इन गंभीर समस्याओं का इलाज
गर्मियों में व्यक्ति को कई तरह की शारीरिक और त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। त्वचा की बात करें तो ज़्यादातर लोगों को कील-मुहाँसे, रूसी और रुखी त्वचा का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो टी ट्री ऑयल इसमें आपकी मदद कर सकता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल, एंटिसेप्टिक और एंटीवायरल गुण कई समस्याओं से दूर रखते हैं। आइए जानें इसके फ़ायदे।
यूरीन और कान के इंफ़ेक्शन से छुटकारा
यूरीन इंफ़ेक्शन, मूत्राशय में बैक्टीरियल इंफ़ेक्शन की वजह से होता है। कमज़ोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को यह समस्या ज़्यादा होती है। इस इंफ़ेक्शन से बचने के लिए टी ट्री ऑयल की कुछ बूँदे पानी में डालकर नहाएँ। गर्मियों में कान में भी इंफ़ेक्शन की समस्या हो जाती है। अगर आपके कान में इंफ़ेक्शन है, तो टी ट्री ऑयल की दो बूँद कान में डालें। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ़्लेमेशन गुण इंफ़ेक्शन को दूर करते हैं।
मुँह में इंफ़ेक्शन और साइनस की समस्या
मुँह में फ़ंगल इंफ़ेक्शन, मसूड़ों से ख़ून आना या दाँत दर्द की समस्या में टी ट्री ऑयल बहुत फ़ायदेमंद है। इसके लिए इस तेल से दिन में दो बार मुँह और दाँतों की सफ़ाई करें। साइनस की समस्या होने पर साँस लेने में तकलीफ़ और चेहरे की माँसपेशियों में दर्द होता है। ऐसे में इसे दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल की कुछ बूँदे डिफ़्यूज़र में डालकर सूँघें। इससे नाक खुल जाती है और साइनस से आराम मिलता है।
आँख में फुंसी या दाद की समस्या से छुटकारा
अक्सर आपने कई लोगों की आँख में फुंसी देखी होगी, इसमें भी टी ट्री ऑयल फ़ायदेमंद है। इसके लिए दो चम्मच पानी में एक चम्मच टी ट्री ऑयल मिलाकर रेफ़्रिज़रेटर में रख दें। फिर कॉटन से प्रभावित जगह पर लगाएँ। गर्मियों में दाद की समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए 2-3 बूँद टी ट्री ऑयल और समान मात्रा में कैस्टर ऑयल को मिलाकर कॉटन से दाद वाली जगह पर लगाएँ और बाद में साफ़ कर लें।
मुँहासे और दाग-धब्बों से छुटकारा
इसमें पाए जाने वाले एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-बैक्टीरियल गुण मुहाँसो का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को ख़त्म कर देते हैं। इसके लिए आधे कप पानी में 3-4 बूँद टी ट्री ऑयल की मिलाकर कॉटन से प्रभावित जगह पर लगाएँ। बाद में चेहरा पानी से धो लें।
एक्ज़िमा एवं सोरायसिस और रूसी से छुटकारा
एक्ज़िमा और सोरायसिस, त्वचा संबंधी रोग है। इसमें त्वचा शुष्क हो जाती है, जिससे खुजली होने लगती है। इससे बचने के लिए गुनगुने पानी से सोरायसिस वाली जगह को साफ़ करके टी ट्री ऑयल से मसाज करें। इसके अलावा टी ट्री ऑयल रूसी और खुजली से भी निजात दिलाता है। कैस्टर ऑयल में 2-3 बूँद टी ट्री ऑयल मिलाकर स्कैल्प की मसाज करें। कुछ देर छोड़ने के बाद शैंपू से बालों को धो लें। इससे रूसी ख़त्म हो जाएगी।