टांगों के काले धब्बों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो
क्या आपकी टांगों पर भी काले धब्बे हैं? इस समस्या को स्ट्रॉबेरी कहा जाता है। आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ऐसी समस्या होती है। इससे पैरों पर डार्क बम्प्स हो जाते हैं और पैर स्ट्रॉबेरी की तरह लगते हैं। हालांकि, यह समस्या बहुत आम है, लेकिन इससे टांगे काफी गंदी लगती है, जिस वजह से कई लोग अपनी पसंद के शॉट्स नहीं पहन पाते हैं। आइए जानें इस समस्या से कैसे निजात पाई जा सकती है।
क्या होता है स्ट्रॉबेरी लेग्स?
इस समस्या की वजह से त्वचा की ऊपरी परत पर छोटे काले धब्बे नजर आते हैं। ये थोड़े उभरे हुए होते है जो दिखने में स्ट्रॉबेरी जैसे प्रतीत होते हैं। इसलिए इस स्थिति को स्ट्रॉबेरी लैग्स कहा जाता है। साफ शब्दों में कहा जाए तो ये इनग्रोन बाल होते हैं जो टांगों के बाल साफ करते समय रह जाते हैं। हालांकि, यह किसी भी तरह से हानिकारक नहीं होते हैं, लेकिन यह देखने में बेहद बुरे लगते हैं।
अपने पैरों पर इस तरह करें रेजर का इस्तेमाल
ड्राई या ऑयली त्वचा पर रेजर का इस्तेमाल करने से बचें। अगर आपको इसका इस्तेमाल करना ही है तो उससे पहले अपने पैरों पर किसी अच्छी शेविंग क्रीम या लोशन को इस्तेमाल करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप रेजर का इस्तेमाल करने से पहले अपने पैरों को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें। ऐसा करने से आप स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या से बच सकते हैं और अपने पैरों को खूबसूरत बना सकते हैं।
एपिलेटर के इस्तेमाल के बाद पैरों को जरूर करें मॉइश्चराइज
एपिलेटर एक इलेक्ट्रिकल गैजेट है जो बालों को जड़ से हटा देता है। जबकि यह वैक्सिंग जैसी दर्दनाक प्रक्रिया की ही तरह है। लेकिन बालों को हटाने का यह तरीका स्ट्रॉबेरी लेग्स को रोकता है। साथ ही इस प्रक्रिया के बाद त्वचा की ड्राईनेस को दूर करने के लिए अपनी त्वचा पर रोजाना मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। अच्छा मॉइश्चराइजिंग सेशन शेविंग के बाद काले धब्बों से बचाने का काम करता है।
इस घरेलू स्क्रब से एक्सफोलिएट करके स्ट्रॉबेरी लेग्स से बचा जा सकता है
घरेलू नुस्खा: एक छोटे बाउल में आधा कप ब्राउन शुगर और आधा कप बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर प्रभावित त्वचा पर इस पेस्ट को लगाएं और कुछ मिनटों के लिए हल्के हाथों से रगड़ें। सप्ताह में एक-दो बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें। स्ट्रॉबेरी लेग्स से बचने के लिए इस घरेलू नुस्खे से अपने पैरों को रोजाना एक्सफोलिएट करें। यह डेड स्किन को हटता और काले धब्बों को दूर रखता है।
क्लिनिकल सिटिंग से भी स्ट्रॉबेरी लेग्स से भी पाया जा सकता है छुटकारा
अगर घरेलू नुस्खे से आपको कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है तो आपको स्ट्रॉबेरी लेग्स के लिए प्रोफेशनल से क्लिनिकल सिटिंग लेनी चाहिए। क्लिनिकल सिटिंग एक ऐसा इलेक्ट्रोलिसिस एक उपचार है, जिसमें हेयर फॉलिकल्स को कम करने के लिए बिजली के लो लेवल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, आप लेजर हेयर रिमूवल से भी बालों को हटा सकते हैं, क्योंकि यह स्ट्रॉबेरी लेग्स से निजात दिलाने का सटीक तरीका है।