फ्रेंडशिप डे: जानिए कैसे दुनियाभर में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है दोस्ती का जश्न
भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है और इस मौके पर अमूमन लोग अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड देते हैं। हालांकि, दुनियाभर में दोस्ती का जश्न अलग-अलग तारीख और विभिन्न तरह से मनाया जाता है। कहीं पर दोस्त एक-दूसरे को पीला गुलाब देते हैं तो कहीं पर दोस्तों की परेड आयोजित होती है। आइए जानते हैं कि कैसे दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे को मनाया जाता है।
कई जगहों पर दिया जाता है पीला गुलाब
जैसे लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है, ऐसे ही पीले गुलाब को दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। पश्चिमी देशों में फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों को पीला गुलाब देने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। पीला गुलाब देने का मतलब है कि आप दोस्ती की तरफ अपना हाथ बढ़ा रहें हैं। इसके साथ ही आप अपनी दोस्ती को बरकरार रखने का वादा और अपने दोस्त के प्रति प्यार जाहिर कर रहे हैं।
अमेरिका में एक-दूसरे को फ्रेंडशिप ब्रेस्लेट देते हैं दोस्त
सबसे पहले अमेरिका में फ्रेंडशिप डे मनाया गया था और अब तक वहां के लोग इस दिन पर अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप ब्रेस्लेट देकर दोस्ती का जश्न मनाते हैं। बता दें कि साल 1958 में जब फ्रेंडशिप डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हुई तो दक्षिण अमेरिका के कई देश खासतौर से परागवे में फ्रेंडशिप डे मनाया गया। आप चाहें तो फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को ये 5 बेहतरीन गिफ्ट भी दे सकते हैं।
चांद से जुड़ा हुआ है अर्जेंटीना और नेपाल का फ्रेंडशिप डे
अर्जेंटीना में फ्रेंडशिप डे 20 जुलाई को मनाया जाता है, जो साल 1969 में पहली बार चंद्रमा पर उतरने से जुड़ा है। उस दिन अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग और बज एल्ड्रिन ने अपने चंद्रमा मिशन को 'मानव जाति के लिए एक बड़ी छलांग' कहा था। इसके अतिरिक्त नेपाल में फ्रेंडशिप डे अगस्त में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, जिसे जनाई पूर्णिमा या रक्षा बंधन के नाम से जाना जाता है।
कुछ देशों में होती है दोस्ती की परेड
कुछ देशों में फ्रेंडशिप डे को परेड के साथ मनाया जाता है, जहां दोस्त अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए एक साथ मार्च करते हैं। ये परेड फ्रेंडशिप डे के उद्देश्य को उजागर करने के लिए आयोजित की जाती है। बता दें कि दोस्ती को समर्पित दिवस को मनाने का उद्देश्य यही है कि लोगों में रंग, जाति और धर्म जैसे भेदभाव से ऊपर उठकर दोस्त बनाने की भावना विकसित हो।
फिनलैंड और फिलीपींस में ऐसे मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे
फिनलैंड और फिलीपींस में फ्रेंड्शिप डे 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के ही दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर वहां के लोग अपने दोस्त के प्रति अपनी सराहना व्यक्त करने के लिए कार्ड और छोटे उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं। खैर, दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे किसी भी तरह से मनाया जाए, लेकिन सबसे ज्याद जरूरी यह है कि आप समय के साथ अपनी दोस्ती में बदलाव न आने दें।