
फ्रेंडशिप डे: अपने दोस्तों को दें ये 5 बेहतरीन गिफ्ट, दिन बन जाएगा यादगार
क्या है खबर?
दोस्त वास्तव में हमारे जीवन का अभिन्न अंग होते हैं। परेशानियों को साझा करने से लेकर उनके साथ गपशप करने तक, हर तरह की भावना दोस्तों के आगे ही सरलता से प्रकट हो पाती है।
इस बार दोस्ती को समर्पित 'फ्रेंडशिप डे' 6 अगस्त को है। अगर आप इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि अपने दोस्तों को क्या उपहार दें तो ये 5 गिफ्ट आइडियाज निश्चित रूप से उनके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे।
#1
यादों की स्क्रैपबुक
यादों से सजी एक स्क्रैपबुक दोस्त के लिए महंगे स्टोर से खरीदे गए गिफ्ट्स से कई ज्यादा मायने रखेगी।
इसके लिए आप एक स्क्रैप बुक लें और उसमें अपने दोस्त के साथ बिताएं अच्छे, मजेदार, भावनात्मक और प्रेरणादायक पलों को लिखें, फिर इसे अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे के अवसर पर गिफ्ट करें।
आप चाहें तो इस स्क्रैपबुक में अपने दोस्त के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी लगा सकते हैं।
#2
कस्टमाइज नेम ज्वेलरी
अगर आप अपनी महिला मित्र को गिफ्ट देना चाहते हैं तो उसके लिए कस्टमाइज नेम ज्वेलरी को चुन सकते हैं।
आजकल कस्टमाइज उपहार का चलन है। इस कारण फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपनी दोस्त को उसके नाम वाली ज्वेलरी देना सबसे अच्छे गिफ्ट में से एक हो सकता है।
वैसे तो ज्यादातर लोग नेम वाली ज्वेलरी के लिए पेंडेंट कस्टमाइज करवाते हैं, लेकिन आप ब्रेसलेट, अंगूठी और झुमके पर भी नाम कस्टमाइज करवाकर गिफ्ट में दे सकते हैं।
#3
हेडफोन
अपने दोस्त को खास महसूस कराने के लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाला हेडफोन भी गिफ्ट के तौर पर दिया जा सकता है।
ये आजकल बहुत ट्रेंड में भी है और दफ्तर के काम से लेकर ऑनलाइन पढ़ाई तक, ये कई सारे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसी कारण फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपनों को गिफ्ट में हेडफोन देना बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
#4
एक अच्छी किताब
अगर आपके दोस्त को तरह-तरह की किताबें पढ़ने का शौक है तो आप उसे एक अच्छी किताब गिफ्ट कर सकते हैं।
हालांकि, किताब खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके दोस्त को किस तरह की किताबें पढ़ना ज्यादा अच्छा लगता है।
आप चाहें तो उसके लिए फ्रेंडशिप डे के गिफ्ट के तौर पर खूबसूरत बुकमार्क वाली किताबों का एक सेट भी चुन सकते हैं।
#5
ब्लूटूथ स्पीकर
दोस्त को ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट करना अच्छा विचार हो सकता है।
ऐसे स्पीकर बिना ज्यादा जगह घेरे फुल रेंज ऑडियो देते हैं। खासकर छोटे कॉम्पैक्ट वाले ब्लूटूथ स्पीकर न सिर्फ शानदार ध्वनि प्रदान करते हैं, बल्कि सस्ते भी होते हैं।
अगर आप किफायती गिफ्ट की तलाश मे हैं तो इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट करना अच्छा हो सकता है।