Page Loader
घर पर भी उगाया जा सकता है ताजा रोजमेरी का पौधा, जानिए इसका आसान तरीका

घर पर भी उगाया जा सकता है ताजा रोजमेरी का पौधा, जानिए इसका आसान तरीका

लेखन सयाली
Apr 06, 2025
06:21 pm

क्या है खबर?

रोजमेरी एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जो अपने औषधीय गुणों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यह जड़ी-बूटी घातक से घातक शारीरिक समस्याओं से राहत दिलाने में योगदान देती है और खान-पान के स्वाद को भी बढ़ा देती है। इसके जरिए त्वचा की देखभाल और बालों की देखभाल में मदद करने वाले उत्पाद भी बनाए जाते हैं। अगर आप अपने घर पर रोजमेरी का पौधा उगाना चाहते हैं तो ये लेख आपके काम आएगा।

स्टेप 1

रोजमेरी के पौधे को काटने से शुरुआत करें

घर पर ताजा रोजमेरी उगाने के लिए आपको इसके पौधे का तना, तेज कैंची और सादा पानी चाहिए होगा। इसके लिए सबसे पहले एक रोजमेरी के एक स्वस्थ पौधे से ताजे, हरे और बिना फूल वाले तने को काट लें। 4 से 6 इंच लंबा तना काटें, जिसमें ढेर सारी पत्तियां लगी हों। तने को काटने के लिए तेज धार वाली कैंची का ही इस्तेमाल करें, वर्ना उसपर गलत चीरा लग जाएगा और वह बेकार हो जाएगा।

स्टेप 2

गिलास में पानी भरकर उसमें तना डालें

काटने के बाद तने के 2 इंच वाले हिस्से से सभी पत्तियां साफ कर दें। इससे पौधे की सड़न रुक जाती है और जड़ों को स्वतंत्र रूप से बढ़ने का मौका मिलता है। पौधे को जल्दी उगाने के लिए कटे हुए सिरे को कुछ देर के लिए खाद में डुबोएं। एक साफ बोतल या गिलास में सादा पानी भर लें और उसमें काटा हुआ तना डाल दें। हालांकि, ध्यान रखें की रोजमेरी की पत्तियां पानी में न लगें।

स्टेप 3

गर्म स्थान पर रखने से ही बढ़ेगा पौधा

रोजमेरी वाले जार को किसी गर्म स्थान पर रखें, जहां पर्याप्त मात्रा में धूप आती हो। आप उसे घर की या रसोई की खिड़की पर रख सकते हैं। उसे सीधी धूप में रखने से बचें, क्योंकि इससे ज्यादा गर्मी हो सकती है और जड़ों का विकास धीमा हो सकता है। इस जार का पानी हर 2 से 3 दिन में बदलते रहें, जिससे बैक्टीरिया नहीं पनपेंगे। 2-4 सप्ताह में आपको कटिंग से छोटी सफेद जड़ें निकलती हुई नजर आएंगी।

स्टेप 4

कुछ सप्ताह बाद गमले में लगा दें पौधा

एक बार जब जड़ें लगभग 2-3 इंच लंबी हो जाएं तो आप उन्हें मिट्टी के गमले में लगा सकते हैं। इसे अच्छी गुणवत्ता वाली साफ मिट्टी में लगाएं और ऐसा गमला चुनें, जिससे पानी आसानी से निकल सके। पौधे को उगने में मदद करने के लिए पहले कुछ सप्ताह तक मिट्टी को थोड़ा नम ही रखें। बाद में सामान्य पौधों की तरह ही इसे पानी देना शुरू कर दें। रोजमेरी का सेवन करने से आपको ये लाभ मिल सकते हैं।