
धूप का चश्मा खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान
क्या है खबर?
धूप का चश्मा न सिर्फ सूरज से निकलने वाली हानिकारक UV किरणों से आंखों को सुरक्षित रखने में मदद करता है बल्कि लुक को भी अच्छा बनाता है।
हालांकि धूप के चश्मे से ये फायदे तभी मिल सकते हैं जब यह अच्छी क्वालिटी का हो। इसके लिए जरूरी है कि आप चश्मा खरीदते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखें।
आइए जानते हैं कि धूप का चश्मा खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
#1
सूरज की UV किरणों से रख सकें सुरक्षित
धूप का चश्मा खरीदते समय पता करें कि क्या यह सूरज की हानिकारक UV किरणों से 100 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान कर सकता है। कई लोग इसका पता किए बिना ही चश्मा खरीद लेते हैं जो कि गलत है।
दरअसल, हर तरह के लेंस UV किरणों से आंखों को बचा नहीं सकते हैं, इसलिए धूप के चश्मे के लेंस की गुणवत्ता चेक करने के बाद ही इसे खरीदना बेहतर है।
#2
फ्रेम का साइज हो बड़ा
अगर आप बड़े फ्रेम का धूप का चश्मा खरीदते हैं तो यह काफी हद तक आपकी आंखों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचा सकता है।
इसके अलावा कई बार तेज धूप के संपर्क में आने से आंखों के आसपास की त्वचा जल जाती है। यह इससे भी आपको बचाएगा।
इसलिए अगर आप गर्मियों के हिसाब से धूप का चश्मा खरीद रहे हैं तो बड़े गोलाकार आकार का चश्मा खरीदें।
#3
रंग से नहीं पड़ता कोई फर्क
कई लोग फैशेनबल दिखने के चक्कर में तरह-तरह के रंग वाले धूप के चश्मे खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसे कई चश्में सूरज की हानिकारक किरणों को रोक नहीं पाते हैं।
इसलिए धूप का चश्मा खरीदते समय रंग की बजाय लेंस की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान दें।
हालांकि जिन लोगों की दूर की दृष्टि सही नहीं है, वह ग्रे रंग का चश्मा चुन सकते हैं, जबकि नजदीक की दृष्टि में कमी वाले लोग भूरे रंग का चश्मा ले सकते हैं।
#4
रिफ्रेक्टिव इंडेक्स पर दें ध्यान
अगर आप यह चाहते हैं कि आपका धूप का चश्मा बेहतरीन हो तो इसके लेंस के बारे में हर तरह की जानकारी जरूर रखें। आम तौर पर हाई रिफ्रेक्टिव इंडेक्स वाले लेंस से बना धूप का चश्मा बेहतर होता है।
लो रिफ्रेक्टिव इंडेक्स मैटेरियल से बने लेंस की तुलना में हाई रिफ्रेक्टिव इंडेक्स मैटेरियल से बना लेंस अधिक पतला होगा।
इसके अलावा धूप के चश्मे के फ्रेम की गुणवत्ता पर भी ध्यान दें।