करवा चौथ: पूजन थाली में रखनी होती हैं ये चीजें, ऐसे सजाएं
क्या है खबर?
करवा चौथ शादीशुदा महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक पावन त्योहार है, जो इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
इस दिन पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करती हैं और उनके लिए निर्जला व्रत रखती हैं। करवा चौथ की पूजा के दौरान थाली सजाने और चंद्रमा को अर्घ्य देने का विशेष महत्त्व होता है।
अगर आप भी नई दुल्हन हैं और पहली बार करवा चौथ मना रही हैं, तो पूजा की थाली में ये चीजें जरूर रखें।
थाली
इस तरह से सजाएं पूजा की थाली
पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही महिलाओं को अपनी पूजा की थाली को अच्छी तरह सजाना चाहिए। अपनी पूजन थाली में फूल, फल, बेलपत्र, रोली, कुमकुम, चंदन और चावल जरूर रखें।
इनके अलावा, पूजा के दौरान सभी महिलाओं के पास सिंदूर, बिंदी, चूड़ी आदि जैसा श्रृंगार का सामान जरूर होना चाहिए।
करवा चौथ के दौरान अपने पास एक लोटा जल, एक लोटा दूध, मिट्टी से बने दिये, कथा की किताब और करवा भी रखें।
सास
पूजा के लिए बहु अपनी सास को देती है ये सामान
करवा चौथ पर बहुएं अपनी सास के लिए कुछ खास चीजें खरीदती हैं। इस दिन सास को साड़ियां और चांदी की पायल या झुमके आदि जैसा सुहाग का सामान दिया जाता है।
इस त्योहार पर बहुएं चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर, लिपस्टिक, काजल और मेहंदी भी उपहार में देती हैं। पूजन करने के बाद जब व्रत खोला जाता है, तभी यह सामान सास को भेंट किया जाता है।
अगर आप उन्हें कुछ और भी भेंट करना चाहती हैं तो कर सकती हैं।
बहु
बहु को अपनी सास से मिलती हैं ये चीजें
करवा चौथ पर सास बहू को सरगी देती है, जो पंजाबियों द्वारा निभाई जाने वाली परंपरा है। व्रत रखने वाली पंजाबी महिलाएं सुबह सरगी खाती हैं।
सरगी सुबह 4 बजे से पहले खानी होती है। इसके दौरान सास अपनी बहुओं को खान-पान की चीजें, मिठाइयां, सेवइयां, 16 श्रृंगार का सामान, पूजन सामग्री आदि भेंट करती हैं।
व्रत रखने वाली महिलाएं सरगी में फल और सूखे मेवे खाती हैं। हालांकि, देश के कई हिस्सों में सरगी की प्रथा नहीं होती है।
मायका
दुल्हन के मायके से आता है ये सामान
नई दुल्हनों के मायके यानि मां के घर से भी करवा चौथ के दिन कुछ सामान आता है। इस सामान में मायके वाले अपनी बेटी और उसके पति के लिए नए कपड़े भेजते हैं।
कई जगहों पर केवल बेटी और दामाद के लिए ही नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए भी नए कपड़े भेजे जाते हैं।
इसके अलावा, करवा चौथ पर भेजी जाने वाली वस्तुओं में फल, मेवे, मिठाइयां और खान-पान सामग्री भी शामिल की जाती है।