करवा चौथ पर ट्राई करें नए ट्रेंड की ये शानदार लुक, पतिदेव नहीं हटा पाएंगे नजर
ये तो सभी जानते हैं कि फेस्टिव सीजन शुरु हो चुका है। ऐसे में ढेर सारे काम के बीच अपने लुक पर ध्यान रखना थोड़ा कठिन जरूर हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। नवरात्रि और दशहरा के बाद अब करवा चौथ 17 अक्टूबर को है। करवा चौथ वाले दिन हर विवाहित महिला खूबसूरत लगना चाहती है, इसलिए आज हम आपकी मदद के लिए कुछ टॉप ट्रेंडी फैशन लुक और मेकअप के तरीके बताएंगे। आइए जानें।
साड़ी की जगह सूट के इन ट्रेंडिंग लुक को करें ट्राई
अगर आप साड़ी पहनती हैं तो इस बार करवाचौथ पर आपके लिए साड़ी की जगह सूट अच्छा विकल्प रहेगा। हालांकि, सूट चुनते समय आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। इस महीने में फ्लोरल-प्रिंट बेहद ट्रेंडिंग है। अपनी पसंद के अनुसार रंग चुनें। वैसे इस समय ओलिव-ग्रीन, रेड और सी-ब्लू रंग ट्रेंड में हैं। कलर कॉम्बिनेशन करके भी आप अलग लुक पा सकती हैं। इसके साथ ब्राइट मेकअप करें और बालों को खुला छोड़ने की बजाय मिड पार्टेड बन बनाएं।
इस तरह के ट्रेंडिंग लुक को भी कर सकती हैं ट्राई
अगर आपको कुर्ती के साथ प्लाजो पहनना ज्यादा पसंद है तो इस बार आप ब्राइट रंग की प्लेन कुर्ती के साथ गोल्डन बॉर्डर का प्लाजो व बूटी प्रिंट का बनारसी या सिल्क दुपट्टा पहनकर तैयार हो सकती हैं। इसके अलावा अगर आप कूल एथनिक लुक चाहती है तो हाफ स्लीव्स कुर्ती के साथ फ्लोरल प्रिंट शरारा और नेट का दुपट्टा पहनकर आप अलग दिखेंगी। इस लुक के साथ बड़े झुमके मैच व न्यूड मेकअप करके तैयार हो सकती हैं।
अगर साड़ी पहननी है तो इन टिप्स को जरुर करें फॉलो
अगर आप करवा चौथ पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो साड़ी खरीदते वक्त जल्दबाजी न करें, क्योंकि इस समय न्यूड, येलो और पिंक रंग साड़ी ट्रेंड में है। हल्के वर्क वाली साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज आपको डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन वाला लुक देगा। इसके अलावा आप नेट और सिल्क की साड़ियां चुन सकती हैं, लेकिन लुक को सिंपल और सोबर रखने की कोशिश करें व ब्राईट मेकअप और गजरा आपके लुक को शानदार बनाने के लिए काफी हैं।
अपने पहले करवा चौथ पर ऐसे हों तैयार
अगर इस बार का करवा चौथ आपका पहला करवा चौथ है तो शानदार सोलह श्रृंगार और रानी जैसा अटायर लुक आपके पहले करवाचौथ को और खूबसूरत बना देगा। अपनी शादी के फंक्शन का कोई भी अटायर दुबारा पहनने का ये अच्छा मौका है। लहंगा हो या साड़ी, अपने मेकअप पर आपको ध्यान देना है। चाहे आप हैवी लहंगा पहने या लाइट साड़ी, लेकिन ब्राइट मेकअप करें और सारे जेवर पहनें। इसके साथ लाल बिंदी और गजरा लगाना न भूलें।