
पत्नी को करवा चौथ पर दें ऐसे गिफ्ट, दिन बन जाएगा यादगार
क्या है खबर?
इस साल करवा चौथ 17 अक्टूबर को है।
करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए एक खास त्योहार है, क्योंकि इस त्योहार के जरिए महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं।
इस खास त्योहार को और भी खास बनाने के लिए पति भी कुछ न कुछ उपहार स्वरुप देकर अपनी पत्नी को ऐसा महसूस करवा सकते हैं कि वह उनके लिए बहुत स्पेशल है।
आइए जानते हैं कि आप अपनी पत्नी को उपहार स्वरुप क्या-क्या दें सकते हैं।
#1
सोने के गहने
पति-पत्नी के इस खास त्योहार पर आप पत्नी को सोने की गहने दे सकते हैं, क्योंकि महिलाओं को गहने बेहद प्रिय होते हैं और फिर सोने के गहनों की तो बात ही कुछ और होती है।
इन गहनों में से आप अपनी पत्नी के लिए कोई अंगूठी, चूड़ी, कड़ा, ज्वैलरी सेट आदि को अपने गिफ्ट में शामिल कर सकते हैं।
इसी के साथ आपका यह गिफ्ट उनके लिए यादगार बन जाएगा।
#2
डिजाइनर साड़ी व ड्रेस
आजकल कई महिलाओं को डिजाइनर व सोबर साड़ियां या ड्रेस बहुत पसंद हैं। हो भी क्यों न, क्योंकि डिजाइनर व सोबर साड़ियां या ड्रेस ट्रेंड में जो हैं और ये तो सभी जानते हैं कि महिलाओं को ट्रेंडिंग चीजें कितनी पसंद होती हैं।
अगर आपको कुछ समझ न आए कि करवा चौथ पर पत्नी को क्या गिफ्ट दें तो उन्हें कोई अच्छी सी डिजाइनर साड़ी व ड्रेस गिफ्ट के रुप दे कर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं।
#3 और #4
मेकअप किट व स्टाइलिश क्लच देकर पत्नी को करें खुश
मेकअप किट: अगर आपकी पत्नी को मेकअप करना बेहद पसंद है तो आप अपनी पत्नी को किसी अच्छी क्वावलिटी की लेटेस्ट मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं। जिसे वह गिफ्ट स्वरुप पाकर बेहद खुश हो जाएगी।
स्टाइलिश क्लच: अक्सर किसी शादी या पार्टी में जाने के लिए महिलाएं डिजाइनर क्लच (पर्स) का इस्तेमाल करती है। क्योंकि ये स्टाइलिश क्लच उनके फैशन का ही हिस्सा हैं, इसलिए आप भी अपनी पत्नी को एक स्टाइलिश क्लच गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं।
#5 और #6
स्मार्टफोन व पार्लर पैकेज: पत्नी के लिए बेस्ट गिफ्ट
स्मार्टफोन: आजकल हर को ट्रेंडिंग चीजों का इस्तेमाल करना चाहता है इसलिए अगर आपकी पत्नी का फोन पुराना हो गया है तो आप उन्हें लेटेस्ट स्मार्टफोन गिफ्ट के तौर पर दें सकते हैं। वैसे भी आजकल कई तरह के फेस्टिवल ऑफर भी चल रहे हैं तो आप इसका फायदा भी उठा सकते हैं।
पार्लर पैकेज: इस खास त्योहार पर आप अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए कोई लग्जूरियस स्पा ट्रीटमेंट आदि भी गिफ्ट कर सकते हैं।
जानकारी
गिफ्ट वाउचर
अगर आप यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि आपको अपनी पत्नी को क्या गिफ्ट देना चाहिए तो आप उन्हें कोई गिफ्ट वाउचर देकर भी खुश कर सकते हैं। इससे होगा यह कि वह अपनी पसंद व जरूरत के हिसाब से कुछ ले लेंगी।