घर को रखना है संक्रमण-मुक्त तो इन टिप्स की मदद से करें सफाई
क्या है खबर?
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हर कोई अपने घर की रोजाना सफाई करता है, ताकि घर में सकारात्मता बनी रहे।
लेकिन घर की रोजाना सफाई के बावजूद हम विश्वास के साथ नहीं कह सकते कि हमारा घर 100 फीसदी संक्रमण-मुक्त है। ऐसे में सफाई करते वक्त कुछ बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
चलिए फिर जानते हैं कुछ खास टिप्स जिनकी मदद से आप अपने घर को संक्रमण-मुक्त रख सकते हैं।
#1
इस तरह से करें शयनकक्ष की सफाई
सबसे पहले बारी आती है घर के शयनकक्ष की क्योंकि ज्यादातर लोग अपना काफी समय यहीं गुजारते हैं। इसलिए यहां हर एक चीज को संक्रमण-मुक्त करना जरूरी है।
शयनकक्ष के गद्दे, चादर और तकियों की समय-समय पर सफाई होनी बहुत जरूरी है क्योंकि इनमें डस्ट माइट्स और एलर्जेंस पनपते हैं और जब हम इनका इस्तेमाल करते हैं तो उनसे हमारा शरीर भी प्रभावित होता है।
इसलिए हर 15 दिन में गर्म पानी से इन चीजों को धोकर धूप में सुखाएं।
#2
रसोई की हर छोटी चीज की सफाई है जरूरी
खाने-पीने की चीजों के कारण रसोई में कीटाणुओं और कीड़ों-मकोड़ों के पनपने की संभावना सबसे ज्यादा होती है, इसलिए यहां की हर छोटी-छोटी पर ध्यान देना जरूरी है।
बर्तन धोने वाले स्पॉन्ज और रसोई के कपड़ों को सही तरीके से साफ और स्टोर करें। वहीं रसोई की स्लिप को रोजाना साबुन से धोने के बाद पानी में एक टेबल स्पून क्लोरीन ब्लीच डालकर साफ करें।
इसके अलावा रसोई के कैबिनेट में मौजूद कंटेनर्स को अच्छी तरह से बंद करके रखें।
#3
बाथरूम को ऐसे रखें साफ
बाथरूम को संक्रमण-मुक्त रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि उसे सूखा रखें क्योंकि बाथरूम में मौजूद नमी बैक्टीरिया को पनपने में मदद करती है।
इसके अतिरिक्त बाथरूम में बाल्टी में पानी भरकर न रखें और नहाने के तुरंत बाद बाल्टी को उल्टा करके रखें। वहीं टूथब्रश पर कैप लगाकर रखें और साबुन से झाग धोकर रखें ताकि यह जल्दी सूख जाए।
इसी के साथ टूथब्रश होल्डर, बाथरूम सिंक और टॉयलेट पोट की समय-समय पर साफ-सफाई करते रहें।
#4
घर की इन चीजों का जरूर रखें ध्यान
घर के सभी दरवाजों के हैंडल को किसी एंटी-बैक्टीरियल क्लीनर से रोजाना साफ करें और नियमित रूप से दीवारों के जाले और धूल-मिट्टी को साफ करें।
समय-समय पर घर के कार्पेट और पायदानों को धूप में रखें ताकि उनमें किसी भी तरह का बैक्टीरिया या फंगस न पनप पाएं।
वहीं शू रैक को हमेशा घर से बाहर ही रखें। समय-समय पर जूते-चप्पलों को निकालकर शू रैक साफ करें और कीटनाशक का स्प्रे करें।
जानकारी
घर के सभी डस्टबिन की साफ-सफाई भी है जरूरी
घर के सभी डस्टबिन में हमेशा ब्लैक पॉलीथिन डालकर रखें और उन्हें हमेशा ढककर रखें। इसी के साथ हर हफ्ते सभी डस्टबिन को साबुन या कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट पाउडर से साफ करें।