बाइक को सालों साल चलाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान, नहीं आएगी कोई खराबी
किसी भी चीज को लंबे समय तक चलाने के लिए देखभाल की जरूरत होती है। उसी प्रकार कार और बाइक को भी सालों साल सही तरह से चलाने के लिए सर्विस और देखभाल की जरूरत होती है। अगर आपके पास भी बाइक है और आप चाहते हैं कि वो सालों साल बिना किसी दिकत्त के अच्छी तरह से चलती रहे तो आपको उसकी देखभाल करनी होगी। आपको नीचे बताई गईं कई सारी बातों का ध्यान रखना होगा।
इंजन की सर्विस कराने में न करें ढील
बाइक के लिए उसका इंजन उसके दिल की तरह काम करता है। वह उसका सबसे जरूरी हिस्सा होता है। इसलिए उसे लंबे समय तक चलाने के लिए इंजन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आपको समय-समय पर इंजन की सर्विसिंग करानी चाहिए। सर्विस कराते समय कार्ब्युरेटर और वाल्व की सफाई जरूर कराएं। ध्यान रखें कि बाइक के 1,500 किलोमीटर चलने के बाद उसका कार्ब्युरेटर जरूर साफ करा लें। इसका साथ ही लंबे सफर के बाद स्पार्क प्लग को बदलवा लें।
इंजन ऑयल को बदलवाते रहें
बाइक के इंजन का सही तरह से काम करने में इंजन ऑयल का बहुत बड़ा रोल होता है। इसलिए इंजन ऑयल को रेग्युलर बदलवाना जरूरी है। आपको हमेशा इंजन ऑयल का लेवल चेक कराते रहना चाहिए। कम इंन ऑयल होने पर बाइक चलाने से इंजन के अंदर का हिस्सा घिस जाता है और शेल्फ लाइफ भी कम हो जाती है। बता दें कि 3,000 से 4,000 किलोमीटर बाइक चलाने के बाद इंजन ऑयल जरूर बदलवाएं।
कल्च और ब्रेक चेक कराते रहें
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बाइक के कल्च ज्यादा ढीले या टाइट नहीं होने चाहिए। साथ ही बाइक चलाते समय ध्यान रखें कि कल्च दबा हुआ नहीं हो। इससे इंजन पर भी जोर पड़ता है और माइलेज पर भी असर होता है। कल्च के साथ-साथ आपको बाइक के ब्रेक भी समय-समय पर चेक करा लेने चाहिए। अगर आप ड्रम ब्रेक वाली बाइक चलाते हैं तो ब्रेक ढीले या कम लगने पर ब्रेक पैड जरूर बदलवाएं।
टायर में हवा के दबाव का रखें ध्यान
किसी भी गड़ी के लिए टायर का अच्छा होना बहुत जरूरी है। बाइक के टायर में प्रेशर कम होने पर हमेशा उसमे हवा डलवाएं। इस बात का ध्यान रखें कि हवा डलते समय मीटर का यूज किया जाए। बिना उसके हवा न डलवाएं। अगर आपके बाइक के टायर बहुत पुराने हो गए हैं या क्रैक हो गए हैं तो उसे तुरंत बदलवा लें। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी बाइक को लंबे समय तक सही रख पाएंगे।
लीकेज होने पर बैटरी बदलवा दें
आप बाइक का इंजन और बाकी सब चीजें तो चेक करा लेते हैं, लेकिन उसकी बैटरी को चेक कराना भूल जाते हैं। ऐसा करना एक बड़ी गलती होती है। बाइक की बैटरी को समय-समय पर दिखा लेना चाहिए और कोई लीकेज होने पर उसे बदल दें। वहीं डिसचार्ज होने पर उसे चार्ज करवाएं। हमेशा अच्छी कंपनी की बैटरी लगवाएं। बता दें कि मानसून शुरू हो गया है और ऐसे में बाइक चलाते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।