भूकंप आने पर बचने के लिए क्या करें और क्या न करें?

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 12,000 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसकी तीव्रता इतनी तेज थी कि बड़ी-बड़ी इमारतें पूरी तरह से जमींदोज हो गईं। भूकंप आने पर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है और समझ नहीं आता कि क्या किया जाए। आइए जानते हैं कि भूकंप के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
NDMA ने जारी की हुई हैं गाइडलाइंस
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने अपनी वेबसाइट पर भूकंप आने के दौरान लोगों के लिए गाइडलाइंस जारी की हुई हैं। इसमें बताया गया है कि लोगों को भूकंप आने के दौरान और उसके बाद क्या-क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
भूकंप आने पर ये सावधानियां बरतें
अफवाहों पर ध्यान न दें। शांत रहें और घबराएं नहीं। घर, ऑफिस या किसी इमारत में मौजूद हैं तो वहां से बाहर खुले मैदान में आ जाएं। इमारत में हैं तो लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। घर या ऑफिस के अंदर हैं तो बिजली और गैस आपूर्ति को बंद कर दें। किसी बड़ी इमारत में ही फंस गए हैं तो किसी मेज या ऊंची चौकी के नीचे बैठें और इसे अच्छे से पकडें।
आपातकालीन किट भी रखें तैयार
यदि आप ऐसी जगह पर हैं, जहां भूकंप आते रहते हैं तो एक आपातकालीन किट तैयार करके रखें। इसमें टॉर्च, फर्स्ट एड किट, खाना, पानी, मजबूत जूते, मोटी रस्सी, बैटरी वाला रेडियो, जरूरी दवाइयां और दस्तावेज होने चाहिए।
भूकंप के बाद ये सावधानियां बरतें
किसी भी दरवाजे या खिड़की से दूर रहें। रेडियो को चालू करके बताए गए निर्देशों का पालन करें। धूम्रपान करने से बचें और लाइटर या माचिस का इस्तेमाल न करें। बिजली के खंभों या नुकीली चीजों के आसपास न जाएं। भारी फर्नीचर को दीवार से लचीली ढोरी से बांध दें। शराब और सैनिटाइजर जैसे ज्वलनशील सामानों से दूर रहें। भूकंप आने के बाद घर से बाहर निकल जाएं क्योंकि इमारत के ढहने का खतरा होता है।
यदि कार या मलबे के नीचे फंसे हों तो क्या करें?
कार में हैं तो गाड़ी को तुरंत रोकें और अंदर ही बैठें रहें। कार को इमारत, पेड़, ओवरब्रिज या बिजली के तारों के पास या नीचे रोकने से बचें। यदि मलबे के नीचे फंसे हों तो... माचिस न जलाएं। धूल न उड़ाएं और ज्यादा हिले-डुले नहीं। मुंह को किसी रूमाल या कपड़े से ढक लें। अपने आसपास किसी पाइप या दीवार को थपथपाएं, मुंह से सीटी बजाएं या फिर तेज से चिल्लाएं ताकि बचावकर्मी आपको ढूंढ सकें।