Page Loader
बड़े काम आ सकते हैं नींबू के तेल से जुड़े ये हैक्स
नींबू के तेल से जुड़े हैक्स

बड़े काम आ सकते हैं नींबू के तेल से जुड़े ये हैक्स

लेखन अंजली
Jul 11, 2021
07:00 pm

क्या है खबर?

आमतौर पर नींबू के तेल का इस्तेमाल रूम फ्रेशनर बनाने के लिए किया जाता है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा अन्य कई कामों के लिए भी नींबू के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो इस तेल का इस्तेमाल अपने मूड को अच्छा करने से लेकर स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखने तक के लिए कर सकते हैं। आइए आज आपको नींबू के तेल के ऐसे ही कुछ उपयोगों के बारे में बताते हैं।

#1

फर्श से जिद्दी दाग हटाएं

घर के फर्श से जिद्दी दागों और चिकनाहट को दूर करने के लिए नींबू के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए सबसे पहले पानी से भरी एक छोटी बाल्टी में पांच से 10 बूंद नींबू का तेल और एक चौथाई कप सफेद सिरका मिलाएं और फिर इस मिश्रण से घर में पोंछा लगाएं। इससे न सिर्फ घर के फर्श की सफाई आसानी से होगी, बल्कि इसकी फ्रेश खुशबू भी चारों तरफ फैल जाएगी।

#2

मूड को करें बेहतर

नींबू का तेल कई ऐसे गुणों से समृद्ध होता है जो चिंता और तनाव जैसे मानसिक विकारों से राहत दिलाकर मूड को बेहतर करने में सहायक हैं। ये विकार मूड के खराब होने की वजह बन सकते हैं और नींबू का तेल इनसे दिमाग को छुटकारा दिलाकर मूड को अच्छा कर सकता है। मूड को बेहतर करने के लिए नींबू के तेल की कुछ बूंदें डिफ्यूजर में डालें और इसे चालू करके अपने पास रखें।

#3

कीटाणुनाशक क्लीनर बनाएं

आप चाहें तो नींबू के तेल का इस्तेमाल करके एक शक्तिशाली कीटाणुनाशक क्लीनर भी बना सकते हैं। इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल को पानी से आधा भर लें और फिर इसमें टी ट्री ऑयल की 8-10 बूंदें और नींबू के तेल की 15-20 बूंदें मिलाएं। अब इस स्प्रे का इस्तेमाल घर की साफ-सफाई के दौरान करें। इससे आपका घर कीटाणु मुक्त रहेगा और हर एक कोना खूशबूदार बनेगा।

#4

स्कैल्प के लिए है फायदेमंद

नींबू के तेल का इस्तेमाल स्कैल्प के लिए भी बहुत फायदेमंद है। यह न सिर्फ स्कैल्प के तैलीय प्रभाव को नियंत्रित कर सकता है, बल्कि इसके एंटी-सेप्टिक और एंटी-माइक्रोबियल गुण रूसी और दानों को भी कम कर सकते हैं। ये लाभ पाने के लिए नींबू के तेल की 8-10 बूंदें और दो चम्मच गुनगुना एक्स्ट्रा वर्जिन नारियल तेल एक कटोरी में अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने सिर में लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें।