
लकड़ी के फर्नीचर पर लगे तैलीय दागों को साफ करने के लिए अपनाएं ये असरदार तरीके
क्या है खबर?
अगर आपके लकड़ी के फर्नीचर पर तेल के दाग लग जाएं तो इससे आपके फर्नीचर का पूरा लुक खराब हो जाता है।
ये दाग लग तो आसानी से जाते हैं, लेकिन इन्हें साफ करना बेहद मुश्किल होता है और ऐसा करने में पसीने छूट जाते हैं।
हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ तरीके अपनाकर इन दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं। चलिए फिर कुछ ऐसे ही असरदार तरीकों के बारे में जानते हैं।
#1
नमक का करें इस्तेमाल
आमतौर पर नमक का इस्तेमाल खाने में किया जाता है, हालांकि आप चाहें तो लकड़ी के फर्नीचर पर लगे तैलीय दागों को साफ करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए एक कटोरे में नमक, पानी और नींबू के रस की कुछ बूंदों मिलाकर एक घोल तैयार कर लें और फिर दाग वाली जगह पर इसका छिड़काव करें। अब कुछ देर बाद साफ कपड़े से फर्नीचर को पोंछकर इसे धूप में रख दें।
#2
टूथपेस्ट आएगा काम
सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन लकड़ी के फर्नीचर से तैलीय दाग साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट लगाकर उसे कुछ देर बाद सॉफ्ट टूथब्रश से रगड़े। इसके बाद किसी साफ कपड़े से टूथपेस्ट को साफ कर दें।
इसके अलावा आप टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा के मिश्रण से भी लकड़ी के फर्नीचर पर लगे तेल के दागों को आसानी से हटा सकते हैं।
#3
बेकिंग सोडा
लकड़ी के फर्नीचर से तैलीय दाग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा लगाकर उसे 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर एक साफ कपड़े या सॉफ्ट ब्रश से इसे हल्का-हल्का रगड़कर साफ कर लें। इससे दाग आसानी से निकल जाएगा।
आप चाहें तो इस तरीके का इस्तेमाल अन्य तरह के फर्नीचर से तैलीय दाग हटाने के लिए भी कर सकते हैं।
#4
सफेद सिरके और जैतून के तेल का करें इस्तेमाल
सफेद सिरके और जैतून के तेल की मदद से भी आप लकड़ी के फर्नीचर पर लगे तैलीय दागों को साफ कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले एक कटोरे में आधा कप सफेद सिरका और एक चौथाई कप जैतून का तेल मिलाएं और फिर इस मिश्रण को दाग वाली जगह पर लगाकर इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद किसी सॉफ्ट कपड़े से मिश्रण को साफ कर दें।
इससे तेल के दाग साफ हो जाएंगे।