दिवाली के अवसर पर इस तरह सजाएं अपने घर का मंदिर, लगेगा बहुत खूबसूरत
इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को है, जिसे धूम-धड़ाके से मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस अवसर पर लोग देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं और तरह-तरह के पकवान और मिठाइयां बनाते हैं। हालांकि, इस मौके पर सबसे ज्यादा खास होती है मंदिर की सजावट। अगर आप इस दिवाली अपने घर के मंदिर को आकर्षक का केंद्र बनाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके बड़े काम आ सकती हैं।
फूलों से करें सजावट
फूलों की सजावट मंदिर के साथ-साथ पूरे घर के वातावरण को बदल सकती है। आप गेंदे, चमेली, गुलाब और मोगरे जैसे सुगंधित फूलों का इस्तेमाल करके अपने घर के मंदिर को खूबसूरत बना सकते हैं। इनमें से किसी भी फूल की लड़ियां बनाकर मंदिर में टांगे। इसके अतिरिक्त देवी लक्ष्मी के आगे कमल का फूल जरूर रखे। यहां जानिए फूलों को लंबे समय तक ताजा रखने के तरीके।
लाइटों से जगमगाएं मंदिर
दिवाली रोशनी का त्योहार है और ऐसे में लाइटों से मंदिर को जगमग करना तो बनता है क्योंकि ये आपके मंदिर को हाइलाइट कर सकती हैं। मंदिर को आकर्षक बनाने के लिए इसके किनारों पर LED लड़ियों का इस्तेमाल करें। आजकल बाजार में कई तरह के डिजाइन में ये लड़ियां मौजूद हैं, जिनका आप अपनी पसंद अनुसार चयन करके अपने मंदिर को सजाने के लिए खरीद सकते हैं।
पेपर क्राफ्ट है अच्छा तरीका
अगर आपको कागज से खूबसूरत चीजें बनानी आती है तो आप अपनी इस कला से अपने घर के मंदिर को भी सजा सकते हैं। इसके लिए आप मार्केट से रंग-बिरंगे पेपर्स खरीदें और फिर उनसे डिजाइन बनाएं। आप चाहें तो कागज की लालटेन जैसी चीजें भी बना सकते हैं। इसके अलावा आप मंदिर की दीवारों पर पेपर की रंगीन लड़ियां भी लगा सकते हैं। इनसे आपके मंदिर की दीवारें खिल उठेंगी और मंदिर को एक आकर्षक त्योहार वाला लुक मिलेगा।
रंगोली बनाना माना जाता है शुभ
दिवाली पर रंगोली बनाना शुभ माना जाता है और इसके जरिए आप अपने मंदिर को आकर्षण का केंद्र बना सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन सर्च करके अच्छी रंगोली के डिजाइन्स खोजें, फिर अपने पसंदीदा रंगोली के डिजाइन की रूपरेखा तैयार करें। अंत में इसे भरने के लिए रंगों या फिर तरह-तरह के फूलों का इस्तेमाल करें। बेहतर होगा कि आप अपने मंदिर के आगे रंगोली बनाएं। यहां जानिए रंगोली से जुड़े बेहतरीन हैक्स।
दीयों से सजाएं मंदिर
दिवाली के अवसर पर दीयों का विशेष महत्त्व होता है क्योंकि इनका उपयोग पूजा के दौरान भी किया जाता है। इस दिन आप अपने घर के मंदिर को सजाने के लिए मिट्टी से बने दीयों का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर ट्रेंडी दीया स्टैंड का इस्तेमाल करके भी अपने मंदिर को आकर्षक लुक दे सकते हैं। दिवाली पर अंधेरे पर प्रकाश की विजय, बुराई पर अच्छाई की जीत और जीवन का जश्न मनाने के लिए दीये जलाए जाते हैं।