असहनीय दाँत दर्द से मिनटों में छुटकारा पाने के लिए अपनाएँ ये घरेलू उपाय
दाँत का दर्द बहुत कष्टदायक होता है। ज़्यादातर दाँत दर्द का सामना उन लोगों को करना पड़ता है, जिनके दाँतों में कैविटीज होती है। गलत खानपान और दाँतों की सही देखभाल न करने की वजह से दाँत दर्द का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी असहनीय दाँत दर्द से परेशान हैं, तो उसे मिनटों में दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
दाँत दर्द की वजह
कई बार गलत खानपान की वजह से दाँतों में कीड़े लग जाते हैं या कैल्शियम की कमी से दाँत और मसूड़ों में दर्द होने लगता है। दाँतों का दर्द इतना ज़्यादा होता है कि सहन नहीं होता है और इसकी वजह से भयंकर सिरदर्द भी शुरू हो जाता है। दाँतों में दर्द की शुरुआत हमेशा धीरे-धीरे ही होती है। ऐसे में समय रहते इसका इलाज किया जाए तो बाद में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
हींग और लौंग
दाँतों में दर्द होने पर चुटकी भर हींग को मौसमी के रस में मिलाकर पेस्ट बनाएं और दाँत के आस-पास लगाकर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे कुछ ही समय में दाँतों का दर्द दूर हो जाएगा। दाँतों का दर्द दूर करने के लिए लौंग भी बहुत फ़ायदेमंद है। लौंग बैक्टीरिया और अन्य कीटाणुओं की वजह से होने वाले दाँत दर्द को दूर करती है। जहाँ आपको दर्द महसूस हो रहा हो, वहाँ एक लौंग रख लें।
लहसुन और नमक वाला पानी
लहसुन में एंटी-बायोटिक गुण पाए जाते हैं, जो कई तरह के इंफ़ेक्शन से लड़ने की क्षमता रखते हैं। दाँतों में दर्द होने पर लहसुन की 2-3 कलियाँ चबाएँ। इसके अलावा आप उसका पेस्ट बनाकर भी दाँतों पर लगा सकते हैं। इसके अलावा गर्म पानी में नमक मिलाकर कुल्ला करने से दाँतों की सूजन कम हो जाती है और दर्द से छुटकारा मिलता है। कुल्ला करते समय कोशिश करें की पानी आपके मुँह में कम से कम 30 सेकेंड तक रहे।
प्याज़
पहले ज़माने में लोग अपने रोगों का इलाज घरेलू उपायों से ही करते थे। दाँतों का दर्द दूर करने के लिए प्याज़ का इस्तेमाल करते थे। जो लोग रोज़ाना कच्चा प्याज़ खाते हैं, उन्हें प्याज़ न खाने वालों की तुलना में दाँत दर्द कम होता है। ऐसे में जब भी आपके दाँतों में दर्द हो, आप तुरंत प्याज़ के टुकड़े करके दाँत के पास रखें और उसे चबाएँ। इससे आपको कुछ ही देर में आराम मिल जाएगा।