2021 में लड़कियों के इन फैशन ट्रेंड्स का रहेगा बोलबाला, स्टाइलिश लुक के लिए करें फॉलो

कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में फैशन की दुनिया का माहौल थोड़ा शांतिपूर्ण भले ही रहा हो, लेकिन फिर भी इस दौरान कई नए फैशन ट्रेंड्स आए और फैशन जगत का हिस्सा बन गए। 2021 भी इस कड़ी में और धमाकेदार रह सकता है और कोरोना वायरस महामारी पर काबू के साथ-साथ नए-नए फैशन ट्रेंड्स भी देखने को मिल सकते हैं। आइए आपको ऐसे ही कुछ फैशन ट्रेंड्स के बारे में बताते हैं।
1980 के दशक से मशहूर ओवरसाइज़्ड शोल्डरपैड बॉयफ्रेंड जैकेट्स के साथ लेदर की शार्ट स्कर्ट से लेकर लेदर बूट्स तक, सभी एक स्टाइलिश लुक देते हैं। शायद आप इस बात से वाकिफ न हों, लेकिन इस तरह की जैकेट को पहनकर आप फैंसी और कैजुअल दोनों लुक पा सकती हैं। इसे आप किसी भी रंग के लोअर स्ट्रेट पेंट के साथ टिमअप करके पहनें और फैशन जगत में छा जाएं।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तौर पर फेस मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है और ज्यादातर लड़कियों ने इस सलाह पर अमल करते हुए फेस मास्क को भी फैशन का हिस्सा बना लिया है। इसी कारण आजकल मार्केट में विभिन्न रंग, पैटर्न और डिजाइन्स में फेस मास्क उपलब्ध हैं जिनकी मदद से लड़कियां खुद को संक्रमण से सुरक्षित भी रख रही हैं और फैशन का पालन भी कर रही हैं।
अगर आपको लगता है कि हैड स्कार्फ का फैशन बेहद पुराना हो चुका है तो आपको बता दें कि आप गलत हैं क्योंकि यह 2021 में फैशन जगत के ट्रेंड्स में टॉप पर रहने वाला है। इसका मख्य कारण यह है कि स्कार्फ बालों की रक्षा करता है और बालों को स्टाइलिश हेयरस्टाइल के बिना भी खूबसूरत दिखाने में मदद करता है। मार्केट में आपको विभिन्न रंगों और पैर्टन में हैड स्कार्फ मिल जाएंगे।
2021 में सफेद रंग के नी लेंथ बूट्स भी काफी ट्रेंड में रहने वाले हैं क्योंकि ये हर तरह के आउटफिट के साथ आराम से कैरी किए जा सकते हैं। ठंड से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए इन बूट्स को अपने स्टाइल का हिस्सा जरूर बनाएं। आप कैजुअल या फिर पार्टी वियर के साथ नी लेंथ बूट्स कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इन्हें मिनी ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं।