इन फायदों को जानने के बाद आप भी करने लग जाएंगे आईब्रो ट्रिमर का इस्तेमाल
इस बात से तो कई महिलाएं भली-भांति वाकिफ होंगी कि आईब्रो पूरे चेहरे के लुक को बदल सकती हैं, इसलिए महिलाएं इनकी शेप को बिगड़ने से बचाने के लिए पार्लर जाती रहती हैं। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में घर से निकलना सुरक्षित नहीं है और ऐसे में आईब्रो ट्रिमर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इसकी मदद से घर बैठे आईब्रोज को अच्छी शेप दी जा सकती है। चलिए फिर इसके फायदे जानते हैं।
पार्लर अपॉइटमेंट की जरूरत नहीं
आमतौर पर जब महिलाओं को आईब्रो बनवाने के लिए पार्लर जाना होता है तो इससे पहले उन्हें अपॉइटमेंट लेनी पड़ती है। हो सकता है कि आपको शाम को किसी पार्टी में जाना हो, लेकिन पार्लर की अपॉइटमेंट न मिले तो काफी बुरा लगता है, लेकिन अगर आपके पास आईब्रो ट्रिमर है तो आपको किसी अपॉइटमेंट की जरूरत नहीं है। अगर आपको कहीं पर जल्दी जाना है तो आप सिर्फ कुछ सेकंड में अपनी आईब्रोज को अच्छी शेप दे सकती हैं।
इस्तेमाल करना है आसान
आईब्रो ट्रिमर को लगभग हर महिला बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आपको बस आईब्रो ट्रिमर का बटन ऑन करके उसे आईब्रो की उन जगहों पर फिराना है जहां आप अनचाहे बालों से छुटकारा चाहती हैं। यही नहीं, आजकल कुछ आईब्रो ट्रिमर हेयर लेंथ ट्रिमिंग हेड के साथ आते हैं जिसकी मदद से आप आईब्रो की लेंथ को एक समान रख सकती हैं। हालांकि इसे बहुत उत्साहित होकर इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे शेप बिगड़ सकती है।
बिना दर्द के आईब्रो को मिल सकती है अच्छी शेप
अगर आप हमेशा पार्लर जाकर आईब्रो बनवाती हैं तो आप इस बात को अच्छे से जानती होंगी कि आईब्रो बनवाते समय काफी दर्द होता है, जिसके कारण कई महिलाओं की आंखों से तो आंसू तक आने लगते हैं। इसलिए अगर आप किसी ऐसी चीज की खोज कर रही हैं जिससे आईब्रो की अच्छी शेप बनाना आसान हो और दर्द भी न हो तो इसके लिए आईब्रो ट्रिमर एकदम परफेक्ट है।
ट्रेवल फ्रेंडली
आईब्रो ट्रिमर की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप अपने ट्रेवलिंग टाइम में आसानी से कैरी कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं तो आप इसे अपने ब्यूटी किट में डालकर आसानी से अपने साथ ले जा सकती हैं। हालांकि ध्यान रखें कि आईब्रो ट्रिमर या तो चार्ज होते हैं या फिर उनमें बैटरी की जरूरत होती है, इसलिए उनका चार्जर या फिर अतिरिक्त बैटरी साथ रखें।